
काफी समय तक आपस में चला पथराव
पुलिस को भी भागना पड़ा मौके से
गुरुग्राम। हरिद्वार से कावड़ ला रहे गुरुग्राम के दो घूट उसे समय भिड़ गए जब डीजे को लेकर आपस में झगड़ा हो गया और झगड़ा इतना बढ़ गया की दोनों गुटों में जमकर पथराव चला डंडे चले और पुलिस को भी मौके से भागना पड़ा यहां तक की आसपास की गाड़ियों को भी पथराव से तोड़ा गया जिसको लेकर गुरुग्राम के सेक्टर 12 की सड़कों पर पत्थर ही पत्थर दिखाई दिए यहां के निवासी इधर-उधर भागते जान बचाते हुए दिखाई पड़े जब तक पुलिस प्रशासन आया जब तक दोनों गुटों में जमकर तोड़फोड़ हो चुकी थी।
एक दूसरे गुटने अपने-अपने डीजे को तेज बजाना शुरू कर दिया
जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के प्रेम नगर झोगी झोपड़ी में रहने वाले पांच दर्जन से अधिक शिव भक्त हरिद्वार से कावड़ लेकर प्रेम नगर पहुंचे थे वही प्रेम नगर के साथ लगता हुआ राजीव नगर से भी हरिद्वार से भारी संख्या में शिव भक्त कावड़ लेकर पहुंचे जैसे ही दोनों गुट कांवड़ियों के सेक्टर 12 बीएसएनल ऑफिस के सामने पहुंच तो दोनों में अपने-अपने डीजे को तेज बजाने की होड लग गई और एक दूसरे गुटने अपने-अपने डीजे को तेज बजाना शुरू कर दिया बस फिर क्या था आपस में झगड़ा शुरू हो गया एक दूसरे के डीजे को बंद करने के लिए मारपीट शुरू हो गई और यह झगड़ा इतना बढ़ गया की देखते ही देखते पत्थर बाजी में तब्दील हो गया और आपस में जमकर दोनों तरफ से पत्थर चले प्रेम नगरके झुग्गी झोपड़ी वालों ने 112 पर पुलिस को सूचना दी जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस पर भी पत्थर शुरू हो गया पुलिस को मौके से भागना पड़ा और दोनों में जमकर पथराव बाजी होती रही ।
भारी पुलिस बल एकत्रित होने के बाद ही दोनों गुटों पर पुलिस भरी पड़ी
जैसे ही पुलिस प्रशासन को पुलिस की गाड़ी को तोड़ना पुलिस पर पथराव करना घटना की जानकारी मिली तो शहर में चारों तरफ पुलिस के सायरन बजाने शुरू हो गए और पूरे शहर की पुलिस सेक्टर 12 घटना सटल पर पहुंची जहां से कांवड़ियों को खदेड़ा गया समझाया गया और कुछ कावड़ियों को कावड़ चढ़ाने के लिए पुलिस बल के जवानों के साथ भेजा गया मगर वहीं दूसरी ओर प्रेम नगर में अभी भी पुलिस तैनात है और तनाव बना हुआ है।
एक दर्जन से अधिक कावड़िया घायल
गुरुग्राम पुलिस ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव करने पर कुछ कावड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है वही पुलिस के अनुसार एक दर्जन से अधिक घायल है जिनको विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है देखना यह है कि मामला कितना गंभीर है क्या कावड़ के बाद तनाव की स्थिति बढ़ेगी या घटेगी यह तो समय ही बताएगा