
गदीनशींन संत कोन हो इसको लेकर दो गुटों में भिड़त हो गई ।
सिरसा। सिरसा के गांव जगमालवाली स्तिथ मस्ताना शाह बिलोचसतानी आश्रम (डेरा जगमालवाली)
के प्रमुख संत बहादुर सिंह वकील साहब का लंबी बीमारी के बाद बीती रात दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में विभिन्न राज्यो से श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है।
अगला गदीनशींन संत कोन हो इसको लेकर दो गुटों में भिड़त हो गई । परिणाम स्वरूप फायरिंग हो गई । इसके बाद माहौल गर्मा गया। बिगड़े माहौल के दृष्टिगत भारी पुलिस बल तैनात कियागया है। सिरसा विक्रांत भूषण व डबवाली की पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग स्तिथि पर नजर रखे हुए है।
एक धड़ा ने बाबा को बंधक बना कर रखने व कमेटी सदस्यों से माफी मांगने की बात पर अड़े हुए हैं।
मैनजमेंट कमेटी के लोगो पर एक धड़ा ने बाबा को बंधक बना कर रखने व कमेटी सदस्यों से माफी मांगने की बात पर अड़े हुए हैं। तनाव बढ़ जाने पर पुलिस को शाम के समय भीड़ को तीतर बितर करने के लिए लाठी बल प्रयोग करना पड़ा। इस बीच आज संस्कार को टालना पड़ा। अब कल बाद दोपहर 2 बजे अंतिम संस्कार की प्रक्रिया होगी।
बिगड़े हालात के दृष्टिगत अन्य जिलो से और पुलिस फोर्स बुलाई गई है।
अगला गदीनशींन संत कौन हो इसको लेकर अभी भी तनाव की सिथति बनी हुई है। निकटवर्ती गावो की पंचायतों के प्रतिनिधि प्रशासन के साथ तालमेल बनाये हुए हैं। प्रशासन हर लिहाज से स्तिथि पर काबू पाने के प्रयास में है। पार्थिव देह के अंतिम दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतार लगी हुई है। उन्होंने लोगों से अपील की के सब कुछ शांति पूर्ण तरीके से करवाए। अंतिम संस्कार शांति से करवाये।
सदस्यों को पुलिस की भारी कस्टडी के बीच डेरा परिसर से बाहर निकाला
पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने कहा कि डेरा में स्थित अभी कंट्रोल में है। भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित है। प्रबंधन कमेटी व लोगों के बीच मनमुटाव हैं। प्रबंधन कमेटी के सदस्यों को पुलिस की भारी कस्टडी के बीच डेरा परिसर से बाहर निकाला गया। भारी पुलिस बल समाचार लिखे जाने तक मौजूद है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।