
कितने समझते हैं यह तो समय बता
एगा।
दोनों के बीच खूनी संघर्ष
गुरुग्राम । सेक्टर 12 के पास कावड़ियों के दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ जिसमें एक दर्जन शिव भक्त घायल हो गए जिनको उपचार के लिए सरकारी अस्पताल गुरुग्राम में भर्ती कराया गया । वहीं पुलिस ने पत्थर बाजी करने वाले कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर दिए हैं और गिरफ्तारी करने के लिए गुरुग्राम पुलिस छापामारी कर रही है पूरा मामला गुरुग्राम सेक्टर 12 के पास राजीव नगर, प्रेम नगर के आसपास में रहने वाले कुछ युवक हरिद्वार से अलग-अलग गुटों के चलते जल लेकर आ रहे थे । जैसे ही गुरुग्राम में पहले प्रेम नगर के निवासी अपने डीजे के साथ जल लेकर पहुंचे तो वहीं पीछे-पीछे राजीव नगर के निवासी ट्रैक्टर में अपने डीजे लेकर जल चढ़ाने के लिए जैसे ही बीएसएनल ऑफिस के सामने पहुंचे तो दोनों में कहां सुनी हो गई और दोनों के बीच खूनी संघर्ष हुआ जिसमें पुलिस को भी जान बचाकर भागना पड़ा और काफी देर तक आपस में पथराव हुआ ।
दो दर्जन से अधिक युवाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गुरुग्राम पुलिस ने पुलिस की गाड़ी को तोड़ने व शहर में अफरा तफरी मचाने के अलावा शांति व्यवस्था खराब करने पर दो गुटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । जिनकी गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है वहीं कुछ लोगों के खिलाफ छापामारी भी की गई है । मामला अभी भी तनावपूर्ण है क्योंकि पुलिस के फैसले के बाद भी दोनों गुटों में अभी भी तनाव बताया जा रहा है । लेकिन देखना यह है की पुलिस कब तक गिरफ्तार कर पाएगी और जो तनाव है वह समाप्त होगा या और बढ़ेगा यह तो समय ही बताएगा लेकिन मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
डीगढ़ से भी पुलिस मुख्यालय पर दनादन फोन बजाने शुरू हो गए
जैसे ही पत्थरबाजी की जानकारी गुरुग्राम पुलिस को पहुंची वही चंडीगढ़ से भी पुलिस मुख्यालय पर दनादन फोन बजाने शुरू हो गए क्योंकि चंडीगढ़ में बैठे उच्च अधिकारी इस घटना पर नजर रखे हुए हैं पुलिस को तुरंत मौके पर तैनात रहने के लिए कहा गया है और जो शिव भक्त शिव कावड़ लेकर आए हैं और आपस में झगड़ा कर पथराव किया उनको भी समझने का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि कुछ युवक झोगियों में रह रहे हैं उनका लगातार समझने का पुलिस प्रशासन प्रयास कर रहा है मगर कितने समझते हैं यह तो समय बताएगा।