
-गुर्जर भवन निर्माण कमेटी को गांव के मंदिर में सौंपी राशि
-गुरुग्राम। सोहना में प्रस्तावित गुर्जर भवन के निर्माण के लिए लोग दिल खोलकर चंदा दे रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को उल्लावास गांव की ओर से एकत्रित करके 5 लाख 11 हजार रुपये की राशि गुर्जर भवन निर्माण समिति को सौंपी गई। समिति की ओर से जानकारी दी गई कि अब तक 7 करोड़ रुपये की राशि एकत्रित हो चुकी है। जल्द ही भवन का भूमि पूजन करके निर्माण शुरू होगा।
क्यों न गुर्जर समाज का भी अपना एक भवन हो
सभी समाजों की तरह गुर्जर समाज का भी एक आलीशान भवन हो, इस पर गुर्जर समाज के बड़े-बुजुर्गों, मौजिज लोगों ने मिल-बैठकर इस बात पर चर्चा की थी कि क्यों न गुर्जर समाज का भी अपना एक भवन हो, जहां लोगों के सुख-दुख के आयोजनों के लिए सहूलियत हो। हर किसी के काम में भवन आए। इसके बाद सोहना में आलीशान गुर्जर भवन बनाने का निर्णय लिया गया। गुर्जर भवन का निर्माण करने के लिए कमेटी का गठन किया गया, ताकि फंड आदि की बेहतरी से रखरखाव व व्यवस्था हो सके।
भविष्य में और भी आर्थिक मदद देने का दिया आश्वासन
कमेटी के सदस्यों ने बताया कि सोहना क्षेत्र में जिन-जिन गांवों में गुर्जर समाज के लोग रहते हैं, वहां से लोग भवन निर्माण के लिए दिल खोलकर चंदा दे रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को उल्लावास गांव की ओर से चंदा देने के लिए कमेटी को गांव में आमंत्रित किया गया। गांव के मंदिर में 5 लाख 11 हजार रुपये की राशि कमेटी सदस्यों को सौंप दी गई। जिसकी रसीद कमेटी ने गांव को दी। इस दौरान धर्म सरपंच, आजाद सरपंच, इंस्पेक्टर नारायण, प्रीतम चेयरमैन, सुंदर चेयरमैन, पत्रकार नीरज अम्बावता, मानचंद नेताजी, राम श्याम एडवोकेट, हरचंद सरपंच, सतबीर सरपंच, अशोक उल्लावास, शेर सिंह नंबरदार, सेलक समेत अनेक ग्रामीण इस अवसर पर मौजूद रहे। गांव उल्लावास की ओर से कमेटी को आश्वासन दिया कि भविष्य में भी भवन निर्माण में गांव सहयोग देता रहेगा। कमेटी की ओर से जानकारी दी गई कि गुर्जर भवन निर्माण के लिए अब तक 7 करोड़ रुपये चंदा इक_ा हो चुका है। जल्द ही भवन निर्माण का भूमि पूजन करवाकर काम शुरू किया जाएगा।