सरकारी नौकरियां पाने में पर्ची खर्ची से हमने आजादी दिलवाई है
चंडीगढ़, 16 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान हरियाणा सद्भाव, सौहार्द, समान विकास, समरसता, सहिष्णुता के साथ-साथ उन बदलावों का साक्षी रहा है, जिनसे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ है। इन 10 वर्षों में वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश की जनता को भेदभाव करने वाली व्यवस्था से आजादी दिलाई है। भय, भष्टाचार व भाई-भतीजावाद से, विकास में असमानता करने वाले क्षेत्रवाद से, युवाओं को सरकारी नौकरियां पाने में पर्ची खर्ची से हमने आजादी दिलवाई है। लोगों को सरकारी सेवाओं व योजनाओं का लाभ पाने के लिए दफ्तर, दरखास्त और दस्तावेज तथा उद्यमियों व कारोबारियों को लालफीताशाही से आजादी दिलाई है। गांवों को लाल डोरे के बंधन से मुक्त किया है और महिलाओं को रसोई के धुएं से आजादी दिलवाई है और आज हमारी माताएं-बहनें सुरक्षित महसूस करती हैं।
हर भारतवासी के लिए गर्व और गौरव का दिन है। आज हर साल की तरह हर घर तिरंगा अभियान से पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा है। उन्होंने आजादी के लिए मर मिटने वाले ज्ञात-अज्ञात शहीदों को सभी हरियाणावासियों की आर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि हम सबके लिए यह गर्व की बात है कि स्वतंत्रता आंदोलन में हरियाणावासियों ने अग्रणी भूमिका निभाई थी। सन् 1857 की क्रांति तो अम्बाला छावनी से शुरू हुई थी। नई पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए अम्बाला छावनी में 538 करोड़ रुपये की लागत से स्वतंत्रता संग्राम स्मारक का निर्माण अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भी हरियाणा के वीरों ने देश की सीमाओं की सुरक्षा में भी अनेक बलिदान दिये हैं। हमारे सैनिकों ने 1962, 1965, 1971 के विदेशी आक्रमणों व ऑपरेशन कारगिल युद्ध के दौरान वीरता की अद्भुत मिसाल पेश की थी।
की सीधी भर्तियों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय भी लिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने गत जुलाई माह से स्वतंत्रता सेनानियों व उनकी विधवाओं की पेंशन बढाकर 40 हजार रुपये मासिक की है। हमने युद्ध में शहीद सैनिक के परिवार के लिए अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपये की है। वीरगति को प्राप्त होने वाले हरियाणा के शहीदों के 415 आश्रितों को सरकारी नौकरियां दी हैं। हमने अग्निवीरों को हरियाणा सरकार की सीधी भर्तियों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय भी लिया है।
मुख्यमंत्री वीरवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कुरूक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रगान की धुन के साथ ध्वजारोहण किया और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अपना संदेश दिया और देश की आजादी में योगदान एवं बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को याद किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शहीदी स्मारक पर वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया। समारोह में मुख्यमंत्री ने परेड की टुकडिय़ों का निरीक्षण किया। परेड की टुकडिय़ों ने शानदार मार्चपास्ट किया तथा राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए मंच के सामने से गुजरी।