निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल ने ऐतिहासिक नामांकन रैली से दिखाई अपनी ताकत
नवीन गोयल की नामांकन रैली व जुलूस से राजनीतिक दलों में मची खलबली
गुरुग्राम। निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल की नामांकन रैली और फिर जुलूस ने गुरुग्राम ही नहीं, पूरे हरियाणा में रिकॉर्ड बना दिया। शायद ही पहले किसी क्षेत्र में किसी प्रत्याशी की ऐसी नामांकन रैली हुई हो। नवीन गोयल की रैली व नामांकन जुलूस की दिल्ली, चंडीगढ़ तक गूंज रही। इस रैली ने उनके राजनीतिक विरोधियों व राजनीतिक दलों की नींद उड़ा दी है। नवीन गोयल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। नामांकन के साथ ही वे और मजबूत निर्दलीय उम्मीदवार बन गए हैं। गुरुग्राम की जनता में और ज्यादा लोकप्रिय हो गए हैं।
आशीर्वाद लेकर मनोकामना पूर्ण करने के लिए अर्जी लगाई
राधा अष्टमी के दिन बुधवार की सुबह नवीन गोयल ने पत्नी के साथ शहर के धार्मिक स्थलों के दर्शन, पूजन करके आशीर्वाद लेकर मनोकामना पूर्ण करने के लिए अर्जी लगाई। उन्होंने बाबा प्रकाश पुरी जी महाराज आश्रम में समाधि व धूणे पर माथा टेका और अर्जी लगाई। सेक्टर-4 जैन मंदिर में भगवान महावीर जी के चरणों में नमन किया। मां शीतला के मंदिर में भी पूजा-अर्चना करके आशीर्वाद लिया। सब्जी मंडी के सामने गुरुद्वारा में भी उन्होंने अरदास लगाई। श्री सिद्धेश्वर मंदिर में श्याम बाबा के चरणों में नतमस्तक हुए। आश्रम हरि मंदिर पटौदी में स्वामी धर्मदेव जी व वैष्णो माता मंदिर गढ़ी हरसरू में पूनम माता जी का आशीर्वाद लिया। नवीन गोयल ने कोर्ट परिसर में बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण की।
सोहना अड्डा के सामने स्थित जेल कॉम्पलेक्स में आयोजित नामांकन जनसभा ब्राह्मण समाज के समर्थन के साथ शंखनाथ से शुरू हुई। महिलाएं पीले कपड़े पहनकर पहुंची। पुरुषों में भी किसी ने पीले वस्त्र, किसी ने पीला पटका, किसी ने पीली टोपी पहन रखी थी। हाथों में नवीन गोयल के कटआउट लेकर लोग नाचते-गाते हुए समारोह में पहुंचे।
गुरुग्राम के सहयोग का कर्ज ब्याज समेत उतारूंगा: नवीन गोयल
नामांकन सभा में बड़े भाई डा. डी.पी. गोयल व नवीन गोयल ने मंचासीन 36 बिरादरी के बड़े-बुजुर्गों के चरण छूकर आशीर्वाद लिया। जनसभा में नवीन गोयल गुरुग्राम की जनता से भावनात्मक रूप से जुड़े। नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम के सहयोग का कर्ज ब्याज समेत उतारूंगा। उन्होंने परिवार को मंच पर जनता के सामने खड़े करके ईश्वर को हाजिर-नाजिर मानकर कहा कि मैं कभी किसी व्यक्ति को तकलीफ नहीं दूंगा। किसी का दिल नहीं दुखाऊंगा। किसी की आत्मा नहीं दिखाऊंगा। सबको साथ लेकर चलूंगा। गुरुग्राम की सेवा की शपथ लेते हुए नवीन गोयल ने कहा कि हमें अपने सपनों का गुरुग्राम मिलकर बनाना है। जय गुरुग्राम बोलते हुए उन्होंने कहा कि नामांकन में उम्मीद से अधिक जनता पहुंची है। इस प्यार और उपकार को वे कभी नहीं भूल पाएंगे। उनका जीवन गुरुग्राम की सेवा में समर्पित है। उन्होंने कहा कि मेरा परिवार गुरुग्राम है। यह चुनाव गुरुग्राम का है और चुनाव गुरुग्राम की जनता लड़ रही है। उन्होंने मंचासीन सभी का शाब्दिक स्वागत किया। 36 बिरादरी के लोगों ने मंच से गुरुग्राम की जनता के सामने नवीन गोयल को जिताने का आह्वान किया। नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम का विकास गुरुग्राम की जनता से सलाह करके होगा। नवीन गोयल ने कहा कि उन्हें 5 साल दे दो, वे 20 साल जितना विकास करवा देंगे।
साफ कर दिया कि उनके लिए राजनीति सत्ता सुख भोगने का साधन नहीं है।
नवीन गोयल ने साफ कर दिया कि उनके लिए राजनीति सत्ता सुख भोगने का साधन नहीं है। नवीन गोयल ने गुरुग्राम को विकास के मामले में नंबर वन बनाने की बात कही। उनका विजन है कि अपना गुरुग्राम शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण के मामले में नंबर-1 हो। गुरुग्राम के पंजाबी समुदाय और 36 बिरादरियों के प्रधानों ने भी नवीन गोयल का नामांकन जनसभा में खुलकर समर्थन दिया। नवीन गोयल ने कहा कि जिस पार्टी के लिए उन्होंने काम किया, वहां से उन्हें दिहाड़ी नहीं मिली। गुडग़ांव की जनता का आशीर्वाद ही मेरी दिहाड़ी, मजदूरी है।
नवीन गोयल ने महापुरुषों को किया नमन
नामांकन सभा में नवीन गोयल ने महाराजा अग्रसेन, भगवान महावीर, गुरु नानक देव, बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर, शहीद मदनलाल धींगड़ा, भगवान परशुराम, बाबा प्रकाशपुरी जी, खाटू श्याम बाबा, शीतला माता की तस्वीरें मंच पर लगाई गई। सर्र्व धर्म संगम की इस बानगी का हर कोई कायल हो गया। नवीन गोयल ने महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज, महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान, अहिल्या बाई होल्कर, महात्मा ज्योतिबा फुले, सावित्री बाई फुले, अमर शहीद राव तुलाराम, दीनबंधु सर छोटूराम, महाराजा सूरजमल, स्वामी विवेकानंद के सम्मान में जयकारे लगवाए।
पूर्व पार्षद बंटी पाहुजा, सुनीता कटारिया ने दिया समर्थन
नवीन गोयल भले ही निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हों, लेकिन वे गुरुग्राम की जनता की पहली पसंद के नेता हैं। गुरुग्राम की जनता का तो उन्हें पूर्ण समर्थन है ही, साथ में नामांकन सभा के मंच से पूर्व पार्षद बंटी पाहुजा व पूर्व पार्षद गुडग़ांव गांव से सुनीता कटारिया ने भी नवीन गोयल का अपना पूर्ण समर्थन दिया। इस तरह से वे और अधिक मजबूत हो गए हैं। दोनों नेताओं का नवीन गोयल ने स्वागत व आभार जताया।
नवीन गोयल के समर्थन में ब्राह्मण समाज आया
नवीन गोयल के समर्थन में ब्राह्मण समाज भी खुलकर आ गया है। समाज के अनेक लोगों ने मंच से नवीन गोयल को पूर्ण समर्थन देकर विधायक बनाने का दावा और वायदा किया। नवीन गोयल ने ब्राह्मण समुदाय का समर्थन लेकर खुद को मजबूत बना लिया है। इससे पहले ब्राह्मण सम्मेलन और भगवान परशुराम लीला कार्यक्रम आयोजित करके ब्राह्मण समाज को बड़ा सम्मान दिया।
नवीन गोयल ने इसलिए चुना झंडे, बैनर का पीला रंग
श्याम बाबा के भक्त नवीन गोयल ने श्री सिद्धेश्वर मंदिर में श्याम बाबा का आशीर्वाद लिया। नवीन गोयल ने कहा कि उन्होंने अपने झंडे, बैनर का रंग पीला चयनित किया है, जो श्याम बाबा की पीतांबरी का रंग है। साथ ही मां बगलामुखी का रंग भी है। यही रंग उनकी पगड़ी का है। यही रंग पटके का है। यही रंग उनकी ताकत है।
नवीन गोयल को मिला 36 बिरादरी के मौजिज लोगों का आशीर्वाद
नामांकन जनसभा के मंच से ठाकुर समाज से उपदेश राघव, आर्य समाज से लक्ष्मण पाहुजा, उड़ीसा समाज से मोनालिसा महापात्रा, सीए विजय गुप्ता, शहीद भगत सिंह जनसेवा फाउंडेशन से सुरेंद्र सांगवान, पांच समाज के प्रदेश अध्यक्ष हुकमचंद पांचाल, जिला प्रधान कैप्टन संत राम, अग्रवाल समाज से रामनिवास मंगला, सुंदर लाल अग्रवाल, सदर बाजार से प्रधान रोशल लाल, खांडसा रोड प्रधान नरेश गोयल, जैन समाज से अभय जैन एडवोकेट, अशोक जैन के अलावा कवयित्री वीणा अग्रवाल, एक्टर चौहान, राजपाल आहुजा, सेक्टर-56 से कमांडर शेर सिंह यादव, अशोक डबास, संजय ग्राम से सरोज यादव, पूर्व खेल अधिकारी परसराम, संजय ग्राम से प्रधान अजीत सिंह यादव, संजय लुहानी, ललित धींगड़ा पूर्व पार्षद, रेबल, वजीराबाद से दीवान, सुनील, नरेश गुरूजी, दीपक, कमल पहलवान, नरेश गौड़, पूर्वांचल समाज से उपेंद्र राय, ने नवीन गोयल का खुलकर समर्थन किया। गुडग़ांव से विधायक बनाकर चंडीगढ़ भेजने का आशीर्वाद दिया। समारोह में मुस्लिम समाज से मौजिज जान मोहम्मद, जहू खान, बदरूद्दीन, नाजिम खान, शहजाद, खुर्शीद समेत अनेक लोग मंच पर पहुंचे और नवीन गोयल का समर्थन किया।
नामांकन समारोह में समता सिंगला, आशा गगन गोयल, गगन गोयल, गजेंद्र गुप्ता, ओमप्रकाश गाबा, पान्नू, सोनू गौड़, एसपी अग्रवाल धर्मानी, यू.सी. गुप्ता प्रिंसिपल, अशोक सैनी, एल.एन. छाबड़ा, राम अवतार, नीटू सिंह, संतोष ठाकुर, रवि कंबोज, दिनेश अग्रवाल, सुरेंद्र यादव, अनीष यादव, कमांडर उदयवीर, धनराज केडिया, सुरेश सेठी, मदन साहनी, राजेश गुलिया, विष्णु गोयल, डा. रमेश सेन, शिवचरण शर्मा, दीपचंद पटेल नगर, योगेश शर्मा आटो यूनियन, संजय जेन, बाली पंडित, आनंद तायल, विजय अग्रवाल, आरडी सिंगला, रमेश सिंहल, अमित सिंगला, गगन बंसल, रमेश कुमार, दयाचंद प्रधान जैन समाज बादशाहपुर समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
नामांकन समारोह व जुलूस की झलकियां:
-पुरोहितों ने शंख की ध्वनि के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की
-पंडाल के प्रवेश द्वार पर नवीन गोयल के बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए
-नवीन गोयल के नामांकन में पीला रंग हुआ हिट
-नाचते-गाते हुए लोग नामांकन जनसभा में पहुंचे
-नामांकन जुलूस में जगह-जगह पर मशीनों, जेसीबी से पुष्प वर्षा की गई
-पूरे सदर बाजार के दुकानदारों ने नवीन गोयल का किया ऐतिहासिक स्वागत
-जगह-जगह पर खाने-पीने के स्टॉल दुकानदारों की ओर से लगाए गए
-कदम-कदम पर दुकानदार मिठाइयां, ड्राई फ्रूट, ठंडाई, शीतल पेय बांटते दिखे
-नामांकन जुलूस में पूरे रास्ते फूलों की बरसात होती रही
-सदर बाजार के बड़े व्यापारी एवं प्रधान रोशन लाल मंगला नवीन गोयल के साथ पूरे रास्ते गाड़ी पर सवार रहे
-नवीन गोयल की तस्वीरों वाली बंदरवाल से पूरा सदर बाजार सजाया गया था
-अनेक दुकानदारों ने शॉल ओढ़ाकर नवीन गोयल का सम्मान किया
-महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद नामांकन करने पहुंचे
-नामांकन जुलूस राजनीतिक ना होकर किसी शादी समारोह जैसा नजर हर
-हर कोई बारातियों की तरह डीजे, ढोल, बीन, बैंड-बाजा की धुन पर नाचते चले
-कैनविन सच्चा साथी की पूरी टीम ने भी दिखाया पूरा उत्साह
-एक साथी ने नवीन गोयल की भेंट की गदा
-नामांकन स्थल के बाहर आतिशबाजी भी की गई
-बंचारी ढोल-नगाड़ा व बीन की धुन पर खूब नाचे महिलाएं, पुरुष
-नामांकन जनसभा में बड़ी स्क्रीनें लगाकर दिखाया कार्यक्रम
-अब से पहले किसी नेता के नामांकन में ऐसा नजारा नहीं नजर आया
-बसों में नाचते-गाते हुए नामांकन जनसभा तक पहुंचे लोग
-गुरुग्राम के चारों कोनों से बसें, गाडिय़ां भरकर नामांकन जनसभा में पहुंची