
अधिकारियों के स्टाफ ने का किया कब्जा।
जनता के लिए खड़े होने के लिए भी जगह नहीं।
गुरुग्राम 21 अक्टूबर।
दिल्ली एनसीआर में गुरुग्राम का पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस अब कर्मचारियों के कब्जे में है जिसके चलते सत्ताधारी विधायक एवं उच्च अधिकारियों से मिलने के लिए आने वाले सीनियर सिटीजनों को भी खड़े होने तक की जगह नहीं है अगर कमरे की बात की जाए तो अधिकतर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के कमरों पर भी ऐसे कर्मचारियों अधिकारियों के कब्जे हैं जिनकी गुरुग्राम में तैनाती भी नहीं है इतना ही नहीं गुरुग्राम में एचसीएस और कुछ आईपीएस आईएएस अधिकारियों का स्टाफ कब्जे किए हुए हैं जबकि अधिकारियों को सरकारी कोठी भी अलॉट है लेकिन वह अपने स्टाफ को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के कमरों में रुकवाना अधिक पसंद करते हैं।
मुख्यमंत्री से शिकायत करने वाले खड़े रहते हैं भर बैठने की व्यवस्था नहीं।
जैसे ही प्रदेश के मुखिया नायब सिंह सैनी गुरुग्राम पीडब्ल्यूडी गैस हाउस आते हैं और शिकायतकर्ता अपने शिकायत की समाधान करने के लिए गेट पर खड़े रहते हैं लेकिन उनके बैठने तक की भी जगह उपलब्ध नहीं है क्योंकि कर्मचारियों अधिकारियों ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस को अपनी निजी संपत्ति समझा हुआ है।
रोहतक चंडीगढ़ में तैनाती लेकिन कब्जा गुरुग्राम में।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे अधिकारी कर्मचारियों ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के कमरों पर कब्जा किया हुआ है जिनका गुरुग्राम में कोई लेना-देना नहीं है रोहतक और चंडीगढ़ में ड्यूटी है लेकिन रहते हैं गुरुग्राम पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में।
कुछ अधिकारी पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस से चला रहे हैं प्रॉपर्टी डीलिंग का धंधा।
विश्वसनीय सूत्र यह भी जानकारी दे रहे हैं कि यहां पर प्रॉपर्टी का धंधा होता है क्योंकि कुछ अधिकारी पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस को अपनी निजी प्रॉपर्टी समझे हुए हैं और यहां पर बैठकर प्रॉपर्टी बैठक करते हैं और पूरे दिन यहां प्रॉपर्टी को लेकर बैठकर चलती हैं किसी का ध्यान नहीं है।
पूर्व विधायक का भी कब्जा बरकरार।
जानकारी के अनुसार अभी भी विधायक पर चला गया लेकिन पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कैमरा पूर्व विधायक के स्टाफ के लिए दिया हुआ है सूत्र बताते हैं की पूर्व विधायक का निजी स्टाफ भी यहां पर कब्जे किए हुए हैं।
आखिरकार कौन चला रहा है इस गेस्ट हाउस को।
गेस्ट हाउस में लगातार शराब की बोतले भी पकड़ी जाती रही है हुक्का बार बना हुआ है आखिरकार कौन चला रहा है इस गेस्ट हाउस को किसकी देखरेख में यह सभी गोरख धंधे इस रेस्ट हाउस में हो रहे हैं सरकार बदल गई लेकिन अभी भी इस पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में यह सारे कार्य नहीं बदले जिससे सरकार की लगातार बदनामी हो रही है।
जब इस बारे में यहां के एक्शन से बात की तो उन्होंने सब इनकार कर दिया लेकिन असलियत यह है कि शायद पीडी क्रिया को जानकारी ही नहीं।