दिल्ली में एक पति-पत्नी की जोड़ी दीपक और दीपाली ने चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। यह जोड़ी स्थानीय लोगों के बीच “बंटी-बबली” के नाम से जानी जाने लगी है। इन्होंने 29 अक्टूबर को अलीपुर थाना क्षेत्र में एक राहगीर अनुज कुमार पर हमला कर लूटपाट की।
गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने बताया कि यह दंपति अपने चतुराई भरे तरीकों से वारदातों को अंजाम देते थे और त्वरित गति से फरार हो जाते थे। पुलिस अब इस जोड़ी से जुड़ी अन्य लूटपाट की वारदातों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
शिकायत पुलिस को मिली थी उसमें पीड़ित अनुज कुमार ने बताया कि आरोपी दीपाली ने अनुज को आवाज लगाकर किसी काम से रोका उस वक्त वह अकेली थी. पीड़ित अनुज अकेली महिला को देखकर रुका और महिला से बात करने लगा. इसे पहले पीड़ित इस लुटेरी महिला दीपाली को समझ पाता इतनी देर में आरोपी महिला ही चलाने लगी ओर पीड़ित के साथ मारपीट शुरू कर दी. तभी उन्होंने पीड़ित अनुज के साथ मारपीट कर उसका बैग और मोबाइल छीनकर दोनों फरार हो गए.
यह घटना राजधानी दिल्ली में बढ़ती अपराध दर को दर्शाती है और सुरक्षा को लेकर स्थानीय निवासियों में चिंता पैदा कर रही है। पुलिस ने ऐसे अपराधों की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है।