
संसद में बाबा साहब अंबेडकर पर बयान को लेकर हंगामा, प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार को घेरा
नई दिल्ली, 19 दिसंबर 2024 – संसद, जिसे लोकतंत्र का मंदिर कहा जाता है, इन दिनों सियासी विवादों का केंद्र बनता जा रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कथित बयान, जिसमें बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया गया, ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है।
शिवसेना (उद्धव गुट) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस बयान को निंदनीय बताते हुए केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा,
“बाबा साहब का अपमान कर सरकार ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है। यह बयान दलित-विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।”
प्रियंका चतुर्वेदी के आरोप
1. सरकार का अहंकार: प्रियंका ने केंद्र सरकार पर अहंकार में संसद की कार्यवाही बाधित करने का आरोप लगाया।
2. दलित-विरोधी रुख: उन्होंने कहा कि सरकार बाबा साहब और दलित समुदाय के विचारों के खिलाफ काम कर रही है।
3. माफी की मांग: प्रियंका ने अमित शाह से माफी की मांग की और विपक्षी दलों से इस मुद्दे पर एकजुट होकर विरोध दर्ज कराने की अपील की।
विपक्षी दलों का प्रदर्शन
अमित शाह के बयान पर संसद में जोरदार हंगामा हुआ। विपक्षी दल इसे सामाजिक न्याय और संविधान के मूल्यों का उल्लंघन मानते हुए सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं।
डॉ. अंबेडकर समर्थकों का गुस्सा
देशभर में बाबा साहब के समर्थकों और दलित समुदाय ने इस बयान की कड़ी निंदा की है। व्यापक विरोध प्रदर्शन की तैयारी हो रही है, जिसमें कई दलित संगठन और नेता शामिल होंगे।