
महाकुंभ को लेकर कालिंदी एक्सप्रेस का विस्तार भिवानी से सिरसा तक किया जाए
चंडीगढ़, 25 दिसंबर।
सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर कालिंदी एक्सप्रेस का विस्तार भिवानी से सिरसा तक करने का अनुरोध किया है। यह कदम प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 के मद्देनजर उठाया गया है, जिससे हजारों श्रद्धालु और साधु-संत इस धार्मिक आयोजन में भाग ले सकें।
कालिंदी एक्सप्रेस का सिरसा तक विस्तार जरूरी
कुमारी सैलजा ने बताया कि गाड़ी संख्या 14117 और 14118 कालिंदी एक्सप्रेस, जो अभी प्रयागराज से भिवानी तक संचालित होती है, उसे सिरसा तक बढ़ाया जाना चाहिए। इससे सिरसा के श्रद्धालुओं को सीधे प्रयागराज पहुंचने का अवसर मिलेगा।
Letter to Shri Ashwani Vaishnaw ji (25.12.2024)
महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा स्नान से होगी और यह 26 फरवरी 2025 (महाशिवरात्रि) तक चलेगा। सैलजा ने कहा कि इस दौरान सिरसा के हजारों श्रद्धालुओं को धार्मिक स्नान और पूजन का लाभ मिलेगा।
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि नई दिल्ली से सिरसा वाया महम, रोहतक, हांसी, हिसार तक एक नई इंटरसिटी ट्रेन शुरू की जाए। साथ ही, जोधपुर-हिसार ट्रेन (14891/14892) का विस्तार सिरसा तक किया जाए।
Letter to CM Haryana (25.12.2024)
सिरसा के पार्कों के रखरखाव पर चिंता
सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर सिरसा के पार्कों और ग्रीन बेल्ट के रखरखाव की मांग भी उठाई है। उन्होंने कहा कि टाउन पार्क, भादरा पार्क और ग्रीन बेल्ट की स्थिति बदहाल हो चुकी है।
मुख्य समस्याएं:
- म्यूजिकल फाउंटेन खराब और कबाड़ में तब्दील।
- पार्कों में नशेड़ियों का जमावड़ा।
- जिम्मेदारी को लेकर हुडा और नगर परिषद में टकराव।
समाधान के लिए सुझाव:
1. पार्कों की देखरेख की जिम्मेदारी किसी एक विभाग को दी जाए।
2. धनराशि जारी कर पार्कों और ग्रीन बेल्ट का जीर्णोद्धार किया जाए।
3. सुरक्षा और स्वच्छता सुनिश्चित कर इन क्षेत्रों को जनता के लिए उपयोगी बनाया जाए।