
गुरुग्राम, 2 जनवरी 2025
गुरुग्राम पुलिस ने 31 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर पूरे भारत में 34 करोड़ 16 लाख रुपये की ठगी से जुड़े 8920 शिकायतों का खुलासा किया है। यह कार्रवाई साइबर अपराध शाखा गुरुग्राम के एसीपी प्रियांशु दिवान के नेतृत्व में की गई।
मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हिमांशु चौधरी, ज्योति, कपिल हुड्डा, विकास उर्फ सुरेश, योगेंद्र, सुनील शर्मा, अंसारी, विक्रम, राजकुमार बेदी, विकास, पवन, सुरेश कसानिया, धनसुख, शुभम, सुनील कुमार, जावेद, मनीष पूनिया, अंशु मिश्रा, अविनाश, जीतू, प्रदीप अरोड़ा, अरुण, अमन, टीपू सुल्तान, ईशान सिंह, भास्कर मिश्रा, अश्वनी, प्रिया और दीप चंद्र पांडे शामिल हैं।
ठगी के प्रमुख तरीके
आरोपियों ने स्टॉक ट्रेडिंग, निवेश योजनाएं, फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल्स, ऑनलाइन टिकट बुकिंग और अनऑथराइज्ड एक्सेस के जरिए लोगों को ठगा।
बरामदगी और जांच रिपोर्ट
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 4 सिम कार्ड और 2 चेक बुक बरामद किए। I4C (इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर) द्वारा की गई जांच में आरोपियों के खिलाफ 370 केस और 8920 शिकायतें दर्ज पाई गईं।
हरियाणा में दर्ज केस
हरियाणा में इन आरोपियों के खिलाफ 26 मामले दर्ज हैं, जिनमें—
- गुरुग्राम साइबर थाना पूर्व: 8 केस
- गुरुग्राम साइबर थाना पश्चिम: 1 केस
- गुरुग्राम साइबर थाना मानेसर: 1 केस
- गुरुग्राम साइबर थाना दक्षिण: 1 केस
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस टीम आरोपियों के खिलाफ डिजिटल साक्ष्यों को जुटाकर ठगी के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। पुलिस ने जनता से ऑनलाइन धोखाधड़ी से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।