
बेहतर कनेक्टिविटी व मजबूत सड़क नेटवर्क से गुरुग्राम का सुनहरा भविष्य सुनिश्चित करेंगे: राव नरबीर सिंह
गुरुग्राम, 5 जनवरी:
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि आगामी वर्षों में बेहतर कनेक्टिविटी और मजबूत सड़क नेटवर्क के जरिए गुरुग्राम का सुनहरा भविष्य तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 800 करोड़ रुपये की लागत से एनएच-48 से वाटिका चौक तक एलिवेटेड सड़क मार्ग और वाटिका चौक से घाटा चौक तक चार फ्लाईओवर के निर्माण की योजना बनाई जा रही है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जा रही है और जल्द ही इसका काम शुरू होगा।
विकास कार्यों की योजना और नागरिकों की भागीदारी:
राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे विकास कार्यों में सहयोग और सुझाव दें। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा सरकार वादों को केवल कागज पर नहीं रखती, बल्कि उन्हें जमीनी स्तर पर पूरा भी करती है।
कम्युनिटी सेंटर और अतिक्रमण हटाने की योजना:
साउथ क्लोज में कम्युनिटी सेंटर बनाने की मांग को स्वीकार करते हुए राव नरबीर सिंह ने कहा कि यह परियोजना अगले दो महीने में शुरू की जाएगी। इसके अलावा, वाटिका चौक से घाटा चौक तक की ग्रीन बेल्ट को 31 जनवरी तक अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।
सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित होगा:
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए, ताकि जनता को उनका लाभ जल्द से जल्द मिल सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि विकास कार्यों के लिए नए प्रस्ताव तैयार कर उन्हें मंजूरी दिलाई जाएगी।
बैठक में उपस्थित अधिकारी और नेता:
इस कार्यक्रम में एसडीएम बादशाहपुर अंकित चोकसे, सर्कल टू के एसई मनोज यादव, डीटीपी आर एस भाट, वाटिका सिटी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष श्वेता पॉल, और सतबीर यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।