नई दिल्ली, 6 जनवरी: हरियाणा के विकास एवं पंचायत तथा खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा लगाए गए अवैध माइनिंग के आरोपों को खारिज कर दिया है। मंत्री ने नूंह और दादरी का दौरा कर मौके का निरीक्षण किया और किसी भी अवैध माइनिंग के सबूत नहीं पाए।
नूंह और दादरी में निरीक्षण
मंत्री पंवार ने कहा कि सुरजेवाला ने राजस्थान के क्षेत्र को हरियाणा का बताकर गलत बयानबाजी की है। फिरोजपुर झिरका की पहाड़ी पर निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जिस जगह माइनिंग के आरोप लगाए गए हैं, वह राजस्थान के खसरा नंबर-62 में आता है। मंत्री ने विपक्ष पर तथ्यों की जांच किए बिना राजनीति करने का आरोप लगाया।
पिचौपा में माइनिंग पूरी तरह बंद
दादरी के पिचौपा गांव का निरीक्षण करते हुए मंत्री ने बताया कि वहां खनन पूरी तरह से बंद है। क्षेत्र में मौजूद स्टोन क्रैशर पर मजदूर सुभाष के पैर में मामूली चोट लगने की घटना सामने आई, लेकिन अवैध माइनिंग का कोई मामला नहीं पाया गया।
कल्याण गांव में लाइसेंस सस्पेंड
दादरी जिले के कल्याण गांव में स्थित एसबीपीआईपीएल स्टोन क्रैशर का लाइसेंस सस्पेंड करने का आदेश दिया गया है। यह फर्म सरकार के 30 करोड़ रुपये बकाया के बावजूद नोटिस के बाद भी सक्रिय थी। मंत्री ने कार्रवाई करते हुए माइनिंग अधिकारी को इसका केस निदेशक के पास भेजने के निर्देश दिए।