
–प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री द्वारा सेक्टर-37 औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित किया गया था कार्यक्रम
– निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने उपस्थित नागरिकों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देने के साथ ही जनभागीदारी को बढ़ावा देने का किया आह्वान
गुरुग्राम, 14 जनवरी। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि नागरिक केवल समस्याओं का उल्लेख करने तक ही सीमित ना रहें, बल्कि उनके समाधान के लिए भी मिलकर काम करें। इससे निगम और जनता के बीच की दूरी कम होगी और जनभागीदारी को बढ़ावा मिलेगा।
धर्माणी हेल्थकेयर व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का भी अवलोकन किया
निगमायुक्त ने उक्त विचार मंगलवार को सेक्टर-37 स्थित औद्योगिक क्षेत्र में प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित विशाल कंबल वितरण एवं भंडारा आयोजन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए व्यक्त किए। उन्होंने नागरिकों को मकर सक्रांति के पावन पर्व की शुभकामनाएं देने के साथ ही जनभागीदारी को बढ़ावा देने का भी आह्वान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ निगमायुक्त ने अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ जरूरतमंदों को कंबल एवं भोजन वितरित करके किया। इसके साथ ही उन्होंने यहां पर धर्माणी हेल्थकेयर व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का भी अवलोकन किया और कैंप में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कैंप में 400 व्यक्तियों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया।
नागरिक सेवाओं को बेहतर बनाने और समाज की भलाई के लिए लोगों की भागीदारी जरूरी है।
अपने संबोधन में निगमायुक्त ने नागरिकों से कहा कि वे गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर, हरित और बेहतर शहर बनाने की मुहिम में शामिल हों तथा अपने घर की तरह शहर को भी अपना मानकर इसकी बेहतरी में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि जब लोग एक साथ मिलकर काम करते हैं, तो जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान भी आसानी से निकल आता है। नागरिक सेवाओं को बेहतर बनाने और समाज की भलाई के लिए लोगों की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है तथा समाज के सक्षम वर्ग से अपील है कि वे जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं। त्योहार पर दान, भोजन वितरण और सामुदायिक सेवा जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देें। इस मौके पर पीएफटीआई के चेयरमैन दीपक मैनी, वाइस चेयरमैन डा. एसपी अग्रवाल, निदेशक एडवोकेट आरएल शर्मा व डा. अंशुल ढींगड़ा, जिलाध्यक्ष पीके गुप्ता व महासचिव राकेश बत्रा ने निगमायुक्त एवं अन्य अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में समाजसेवी बोधराज सीकरी, अतिरिक्त श्रमायुक्त कुशल कटारिया, विशाल, हरीश घई, पूर्व एचसीएस अधिकारी तरशेम शर्मा, उद्योगपति वीपी बजाज, एनपी सिंह, अनिल जैन, मोहित मलिक, मनीष सरदाना, मुनीष गुप्ता, परवीन मखीजा, अनिमेष सक्सेना, राजेश गुप्ता, अश्वनी शर्मा, श्रीपाल शर्मा, विनय गुप्ता, पवन जिंदल, मनोज त्यागी, ओम प्रकाश कथूरिया,एयर वाईस मार्शल(रिटायर्ड) एलएन शर्मा,राजेंदर यादव, ऋतु कटारिया, पीके दत्ता, हरकेश शर्मा, राजकुमार त्यागी, डीपी गोयल, डॉ परमेश्वर अरोड़ा, नीतू सिंह, कल्याणी सचान, अनिता, विनोद पहलजानि, डीपी गौड़, दुर्गेश वाधवा, सौरभ तनेजा, सुरेंदर सैनी,राजीव पराशर,विनोद अग्रवाल, अमन गुप्ता,संजीव मैनी, सुशील मैनी, अशोक छाबड़ा, एमएम ढींगरा, उदयबीर चौधरी, वीरेंद्र कुमार, राजेश दुग्गल, अमित दुग्गल, नरेश गुप्ता , हरकेश शर्मा आदि सैंकड़ो गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।