
प्रयागराज महाकुंभ 20 जनवरी , प्रयागराज महाकुम्भ में यूँ तो बड़े – बड़े अनुभवी आचार्य ,महामण्डलेश्वर, साधु – संतो का डेरा हैं पर कई बाबा
ऐसे हैं जिन्होंने अपनी छवि बिलकुल अलग बनाई हैं जिसको लेकर लोगो में उनको जानने का उत्साह हैं
बाबा प्रयागराज कुम्भ मेले में निरंजिनी अखाड़े के संत हैं उन्होंने लगभग 6 सालों से अपने शरीर को ताले चाभी से बांध रखा हैं
वही उनकी जटाओ को देखें तो वह भी काफी भारी हैं और इसकी जानकरी के लिए आपको किसी भरी भरकम सबूत की भी जरूरत नहीं हैं
जटा इतनी भरी हैं की बाबा का सर क्या पूरा शरीर झुकाने का बल हैं बाबा कबीरा बाबा के नाम से जाने जाते हैं बाबा अपने अलग अलग
कारनामो के लिए प्रसिद्द हैं ।
महज़ 17 साल के उम्र में छोड़ दिया था घर –
बता दें की बाबा महज 17 साल के उम्र में ही घर को छोड़ कर आध्यात्म से जुड़कर सन्यास को अपना लिया था
बाबा वर्तमान में अजित अटल अखाड़ा से जुड़े हैं और बाबा अपने भक्तों को कर्म करने का सुझाव देते हैं बाबा का मानना हैं
की मनुष्य अपने कर्मो के तर्ज़ पर अपने भाग्य का निर्माण कर सकता हैं भक्तों के मुताबिक बाबा किसी के भरोसे पर नहीं बल्कि
अपने कर्मो पर भरोसा करना सिखाते हैं ।
लगभग 6 फिट लम्बी हैं बाबा की जटा ऐसे करते हैं देखभाल –
बाबा की जटा तो देखते ही बनती हैं बाबा की जटा की लम्बाई 6 फिट हैं जो की भक्तो को अपनी ओर
आकर्षित कर रही हैं और लोग बाबा से बड़ी संख्या में मिलने आ रहे हैं वही बाबा से जब उनके बालों के बारे में पूछा गया तो बाबा ने बताया की नियमित
रूप से बाबा बालों में आवला ,शिकाकाई ,मुल्तानी मिटटी का प्रयोग करते है और वह बालों को चमकदार और रुसी से बचाये रखने के लिए नारियल एवं
कपूर मिश्रित तेल का भी प्रयोग करते हैं।
बाबा के शरीर पर लटकी हैं भरी भरकम रुद्राक्ष की माला –
बाबा कहते हैं की रुद्राक्ष जो की भगवान शिव की आंसू से निर्मित हुआ हैं और वह जीवन को सही मार्ग पर ले जाने
और दिमाग को केंद्रित रखता हैं इसीलिए वह रुद्राक्ष की माला अपने गले में पहने हुए हैं वह अपने भक्तों को भी
रुद्राक्ष पहनने और भगवान को अपने जीवन का मार्गदर्शक बनाने की बात करते हैं और अपने भक्तों को प्रेरित करते हैं ।