
अब उन लोगों के सांस फूलने लगे हैं जिन लोगों ने स्वामी ज्योति गिरी जी महाराज को बदनाम करने की साजिश रची थी
हरियाणा के डीजीपी को शिकायत।
जल्द हनुमान मंदिर भोडा कला में विराजमान ।
गुरुग्राम 21 जनवरी।
जय महाकाल के बड़े पुजारी स्वामी ज्योति जी गिरी महाराज की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि उनकी भूमि पर कुछ भू माफिया कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं जिनकी शिकायत हरियाणा पुलिस के डीजीपी गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर को भी भेजी गई है और अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफार्ज की गई है।
जिन लोगों ने मंदिर की भूमि और अन्य भूमि पर कब्जा किया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
इस वीडियो की पुष्टि हम नहीं कर रहे लेकिन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है स्वामी ज्योतिष गिरी महाराज स्वयं यह कहते नजर आ रहे हैं कि जिन लोगों ने मंदिर की भूमि और अन्य भूमि पर कब्जा किया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
ज्योति गिरी महाराज की वीडियो वायरल होने से अब उन लोगों के सांस फूलने लगे हैं जिन लोगों ने स्वामी ज्योति गिरी जी महाराज को बदनाम करने की साजिश रची थी और जो मंदिर व अन्य भूमि को हड़पना चाहते थे।
स्वामी जी वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि वह जल्द अपने स्थान पर लौटेंगे और किसी भी सूरत में भूमि पर कब्जा नहीं होने देंगे।
लेकिन एक भी आरोप साबित नहीं हुआ
ज्ञात होगी कई वर्ष पूर्व स्वामी ज्योति गिरी महाराज को लेकर अन्य लोगों ने विभिन्न प्रकार के आरोप लगाए थे लेकिन एक भी आरोप साबित नहीं हुआ और मौका पाकर स्वामी जी की जमीन को खुर्द करने का प्रयास करने लगे मगर जैसे ही सोशल मीडिया पर स्वामी ज्योति गिरी महाराज की वीडियो वायरल हुई तो उन लोगों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई जो करोड़ों रुपए की जमीन हड़पने चाह रहे थे अब तो यह भी बड़ा खुलासा होगा स्वामी जी के साथ किसने धोखा किया किसकी साजिश थी किसका षड्यंत्र था इस सब का खुलासा हो जाएगा।
गांव बोडा कला हनुमान मंदिर पर आए थे गांव में धार्मिक रोशनी फैल गई थी
स्वामी ज्योति गिरी महाराज जब से गांव बोडा कला हनुमान मंदिर पर आए थे गांव में धार्मिक रोशनी फैल गई थी और उन पर कुछ लोगों ने ऐसे घिन्होने आरोप लगाए जिससे उन्हें मंदिर को छोड़कर जाना पड़ा अगर एक बार फिर ग्राम वासियों को आस जगी है की स्वामी ज्योति गिरी महाराज दोबारा से मंदिर का उद्धार करेंगे।
जिन साधुओं ने उनके साथ छल कपट किया अब उनका भी बड़ा खुलासा हो जाएगा
स्वामी जी के कुछ भक्त अभी भी उनकी शरण में है और जिन साधुओं ने उनके साथ छल कपट किया अब उनका भी बड़ा खुलासा हो जाएगा स्वामी ज्योति गिरी महाराज गौशाला चलाते थे गायों की रक्षा करते थे और पीड़ित साधु संत और अन्य सामाजिक लोगों के स्वास्थ्य के लिए निशुल्क दवाई उपलब्ध कराते थे यहां तक की जिस समय स्वामी ज्योति गिरी महाराज विराजमान थे
षड्यंत्र रचकर स्वामी जी को मंदिर छोड़ने पर मजबूर कर दिया
गांव जगमगाता रहता था राजनेताओं से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक आना-जाना लगा रहता था मगर कुछ ऐसे भक्त स्वामी जी के नजदीक लगे जिन्होंने षड्यंत्र रचकर स्वामी जी को मंदिर छोड़ने पर मजबूर कर दिया मगर अब उनकी वीडियो से उन लोगों के होश उड़ रहे हैं जिन्होंने उनके साथ छल किया स्वामी ज्योति गिरी महाराज विशाल धर्मशाला हरिद्वार मथुरा और मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थापित है जहां पर साधु संत के अलावा उनके चाहने वाले भक्त आते जाते हैं देखना ही है कि स्वामी ज्योति जी गिरी महाराज कब प्रकट होते हैं इस पर सब की नजर टिकी हुई है।