छत्तीसगढ़ 21 जनवरी – छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सलियों के खिलाफ सेना का बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसके तहत मंगलवार को सुरक्षाबलों ने 15 नक्सलियों को मार गिराया, जिसमें से 10 के शव बरामद कर लिए गए हैं. मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है. छत्तीसगढ़ और ओडिशा की 10 टीमें इस एनकाउंटर में शामिल हैं. बताया जा रहा है कि करीब 700 जवान इस ऑपरेशन में शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में 1 करोड़ का ईनामी नक्सली ढेर हुआ है. एक करोड़ का इनामी नक्सली केंद्रीय कमेटी मेंबर जयराम उर्फ चलपती मारे जाने की खबर मिल रही है.
खुफिया सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक गरियाबंद इलाके में इसी केंद्रीय कमेटी कमांडर के नेतृत्व में उसकी देखरेख में नक्सली बस्तर और सुकमा से बचकर यहां पर आते थे और यहां से उड़ीसा की सीमा में दाखिल होते थे.
मृत नक्सलियों में माओवादियों के सीनियर कैडर शामिल, जिनकी शिनाख्त की जा रही है. SLR Rifle जैसे ऑटोमैटिक हथियार सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. नक्सल विरोधी सर्च अभियान में गरियाबंद ऑपरेशन ग्रुप E30, कोबरा 207, crpf 65 एवं 211 बटालियन और एसओजी नुआपाड़ा की संयुक्त पार्टी कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में रवाना हुई थी. सुरक्षा बलों और नक्सलियों के मध्य दिनांक 19/01/2025 के शाम से रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है. विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जाएगी. कुल्हाड़ीघाट के भालुडिग्गी के पहाड़ियों पर चल रही है मुठभेड़. मुठभेड़ में घायल जवान का रायपुर में इलाज जारी है. सोमवार को एयरलिफ्ट कराकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.