मुंबई 21 जनवरी – बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के बाद अस्पताल से वापिस घर आ चुके हैं
बता दें की 16 जनवरी को एक शख्स जिसकी पहचान शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ विजय दास (30)
के रूप में हुइ थी सैफ अली खान अब पूर्ण रूप से स्वास्थ्य होकर वापिस लौट गए हैं अब पुलिस द्वारा सैफ के ब्यान दर्ज़ किये जा सकते हैं।
कौन हैं आरोपी –
सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी का पूरा नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ विजय दास (30) है। माना जा रहा हैं की वह बांग्लादेश से 6 महीने पहले पश्चिम बंगाल में मालदा जिला सीमा होते हुए भारत में घुसपैठ किया और मुंबई आया। शरीफुल बांग्लादेश में चल रहे आंतरिक उथल-पुथल के कारण बेरोजगार था। उसका वहां मुश्किल से गुजारा हो रहा था। इसलिए उसने अवैध रूप से भारत जाने का निर्णय लिया।
लगभग 72 घंटो की कड़ी छानबीन के बाद आरोपी शरीफुल पुलिस के गिरफ्त में –
लगभग 72 घंटो की कड़ी छानबीन के बाद आरोपी शरीफुल पुलिस के गिरफ्त में आ गया मुंबई पुलिस और ठाणे शहर की कासारवडवली पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाकर अभिनेता सैफ अली खान पर हुए कथित हमले के संदिग्ध आरोपी को पकड़ लिया। ठाणे के हिरानंदानी एस्टेट के पास लेबर कैंप के पीछे से पकड़े गए 30 वर्षीय आरोपी का नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ विजय दास है। शरीफूल मूल रूप से बांग्लादेश का रहनेवाला बताया जा रहा हैं । मुंबई पुलिस के सीपी विवेक फणसलकर, स्पेशल सीपी देवन भारती, जॉइंट सीपी सत्य नारायण चौधरी और एडिशनल सीपी परमजित सिंह दहिया के नेतृत्व में डीसीपी दत्ता नलावडे, डीसीपी विशाल ठाकुर, डीसीपी दिक्षित गेडाम और डीसीपी नवनाथ ढवले की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। इस टीम में ठाणे और मुंबई पुलिस के 150 से 200 पुलिसकर्मियों की बड़ी टीम को शामिल किया, जिन्होंने शनिवार रात 9 बजे से सुबह 2 बजे तक अभियान चलाया जिससे पुलिस को सफलता हाथ लगी और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।