हरियाणा 22 जनवरी – 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर दिखेगी हरियाणा की झांकी इसमें हरियाणा के गौरव की झलक आपको देखने
को मिलेगी स्मृद्ध हरियाणा: विरासत और विकास के थीम पर तैयार की गई है झांकी जोकि लोगो को आकर्षित करेगी हरियाणा की झांकी
इतनी आकर्षक हैं की सम्पूर्ण भारत के अलग – अलग राज्यों से आए हुए लोगो का ध्यान भी अपनी तरफ खिचेगी।
हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत से लेकर आधुनिक हरियाणा की दिखेगी झलक-
हरियाणा राज्य की लोक संस्कृति एवं हरियाणा के नए आयामों की भी झलक भी इसमें देखने को मिलेगी
साथ ही इसमें भगवान श्री कृष्ण के गीता के ज्ञान की भी झलक देखने को मिलेगी और हरियाणा की शान रहे
सभी खेल की भी झलक अपना ध्यान आकर्षित कराते नज़र आएगी झांकी के लिए राज्य सरकार एवं सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग
ने पूरी तैयारी कर ली हैं और सारी व्यवस्थाओं पर भी नज़र रखी जायेगी जिससे की कोई भी कमी ना रहने पाए।
सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा तैयार की गई है झांकी –
हरियाणा की आकर्षक झांकी सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा तैयार किया गया हैं
जिसमे सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग ने कहा बड़े मेहनत और सभी तथ्यों का ध्यान रखते हुए उसकी तैयारी
की गयी हैं और झांकी तैयार की गयी हैं वही इसको पूरे सुरक्षा में रखा गया हैं और इसका खासा ध्यान भी रखा जा रहा हैं। .