प्रयागराज महाकुम्भ 22 जनवरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंत्रिमंडल की बैठक उत्तर प्रदेश के महाकुम्भ के पावन धरा पर होने जा रही हैं
मंत्रिमंडल के बैठक में राज्य मंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री भी शामिल हैं राजनितिक पंडितो के अनुसार बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां 2027
में होने वाले विधानसभा में होने वाले चुनावों के तैयारियों के साथ अपने साथी विधायकों के साथ चर्चा करेंगे वही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्थ्या पर भी विशेष बल देंगे बैठक में यह भी मुद्दा हैं की 29 जनवरी को विशेष शाही स्नान वाले दिन किसी प्रकार की कोई क़ानून व्यवस्थ्या में ढिलाई को लेकर कोई कमी ना हो इसको लेकर भी प्रशासिनक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं यह बैठक पहले लखनऊ सचिवालय लेकिन महाकुम्भ के चलते मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में करना मुनासिब समझा सूत्रों के अनुसार बैठक में कई बड़े निर्णय भी लिए जा सकते हैं।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे स्वयं मुख्यमंत्री –
बैठक कई मामलो में महत्वपूर्ण बताया जा रहा हैं और अब इसपे मुहर भी लग चुकी हैं की
मुख्यमंत्री स्वयं इसकी अध्यक्षता कर रहे हैं साथ ही यह 2027 में होने वाले चुनावो को लेकर भी बहोत ख़ास हैं जिसमे
सभी अधिकारी और पार्टी के नेता की भी मौजूदगी रहेगी जो की इस बैठक की महत्ता के बताने के लिए काफी हैं
सबकी मौजूदगी होने के कारन इस बैठक पर सबकी नज़र हैं वही अधिकारियों ने भी अपनी कमर कस ली हैं
महाकुम्भ में उमड़ी श्रद्धालुओं की सुरक्षा की भी चर्चा हो सकती है जिसको लेकर यह महाकुम्भ आने वाले सभी
श्रद्धालु एवं साधु संतो के लिए भी बेहद ख़ास हैं।
अब इतने शाही स्नान हैं बाकि –
बता दें की कुम्भ में अभी भी 2 शाही स्नान बाकि हैं जिसमे पहला शाही स्नान बसंत पंचमी
एवं दूसरा मौनी अमवस्या को हैं जिसको लेकर अभी से ही सुरक्षा एवं बाकि सभी व्यस्थाओं को लेकर भी
सभी अधिकारीयों को निर्देश दिए गए हैं क्यूंकि महाकुम्भ में बाईट कुछ दिनों में आग लगने से भय का महल हो गया था जिसको
लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खासकर सुरक्षा को लेकर चर्चा करेंगे।