नई दिल्ली.22 जनवरी बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को मंगलवार (21 जनवरी) को अस्पताल से अपने घर वापस आ गए हैं. लीलावती अस्पताल से घर पहुंचे सैफ को सही सलामत देख फैंस खुश नजर आए. टाइट सिक्योरिटी के बीच उन्हें अस्पतला से घर लाया गया. 16 जनवरी की रात सैफ पर चाकू से हमला किया गया था, जिसके बाद वह खुद गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचे थे. गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट के साथ उनके हाथ में भी चोट गी थी. 6 दिनों तक लीलावती में रहने के बाद, अभिनेता मंगलवार को अपने मुंबई स्थित आवास सतगुरु शरण अपार्टमेंट वापस पहुंचे. 16 जनवरी की रात चाकू से हुए हमले के बाद के बाद अब अभिनेता ने अपनी सुरक्षा दमदार अभिनेता को ही सौंपी हैं सिक्योरिटी में बड़े बदलाव का फैसला –
घटना के बाद एक्टर सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर खान ने अपनी सिक्योरिटी में बड़े बदलाव का फैसला किया है. उन्होंने अपनी सुरक्षा कि जिम्मेदारी बॉलीवुड और टीवी के जाने माने चेहरे रोनित रॉय की सुरक्षा एजेंसी को सौंप दी है.
देवरा’ एक्टर ने रोनित रॉय की सुरक्षा फर्म की सेवाएं ली हैं. रोनित रॉय की कंपनी पहले भी कई स्टार की सुरक्षा की जिम्मेदारी को निभा चुकी है. रोनित रॉय टीवी में एकता कपूर के सीरीयल ‘कसौटी जिंदगी की’ के ‘मिस्टर बजाज’ की भूमिका निभाकर घर-घर में फेमस हुए थे. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में बी काम किया है. वो ‘बॉस’ और ‘काबिल’ जैसी फिल्मो में विलेन का करदार निभा चुके हैं।
सैफ अब रॉनित के साथ हैं सेफ –
रोनित रॉय ने मीडिया से सैफ अली खान को दी गई सुरक्षा के बारे में कुछ नहीं बताया. उन्होंने कहा कि हम पहले से ही सैफ के साथ यहां हैं. वह अब ठीक हैं. रोनित रॉय “ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन” एजेंसी (ऐसस्क्वाड सिक्योरिटी सर्विसेज एलएलपी) के मालिक हैं. यह एजेंसी अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ और करण जौहर जैसे तमाम बड़े सितारों के साथ भी काम किया है ऐसे में कहा जा रहा हैं की सैफ अब रॉनित के साथ सेफ हैं।