प्रयागराज 24 जनवरी – प्रयागराज महाकुम्भ में मध्यप्रदेश से माला बेचने आयी मोनालिसा सोशल मीडिया पर खूब वायरल
हो रही थी इसी में नया मोड़ आया हैं बॉलीवुड डायरेक्टर सनोज मिश्रा की अपकमिंग फिल्म
द मणिपुर डायरी में मोनालिसा आपको एक्टिंग करते दिख सकती हैं जिसके लिए मोनालिसा का मेकओवर भी किया गया था
और मोना अब बॉलीवुड में जलवा बिखेरती दिखेंगी।
कौन हैं मोनालिसा –
मध्यप्रदेश की रहनेवाली मोनालिसा रुद्राक्ष, स्फटिक की मालाएं बेचती हैं उसके पिता विजय पटेल भी
पहले से ही माला बेचने का काम करते थे और इसी उद्द्येश से लगभग 50 लोग में से मोना भी अपने पापा के साथ
माला बेचने ही आयी थी पर किसी लड़के द्वारा सोशल मीडिया पर उसकी फोटो डालते ही मोना रातों -रात वायरल हो गयी
और मोना देखते ही देखते स्टार बन गयी और मोना को विज्ञापन और फिल्मो के भी ऑफर भी आने लगे
वायरल होने से चमकी किस्मत –
मोनालिसा के फॉलोअर्स तेजी से बढ़ रहे हैं। हमने पिछली बार 20 जनवरी को मोनालिसा के भाई जय सिंह से बात की और इंस्टाग्राम आईडी देखी तब उसके फॉलोअर्स 21 हजार के आसपास हो चुके थे, उसी दिन शाम को 70 हजार का आंकड़ा पार कर चुके थे। आज यानी 22 जनवरी को अब ये आंकड़ा लाखों में है। बीते दो दिनों की बात करें तो तीन लाख फॉलोअर्स बढ़े हैं।