दिल्ली 27 जनवरी -दिल्ली विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। 5 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इसी कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है।
डिप्टी सीएम का पद संभालेंगे–
जंगपुरा में प्रचार अभियान के दौरान केजरीवाल ने घोषणा की कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो मनीष सिसोदिया फिर से डिप्टी सीएम का पद संभालेंगे। उन्होंने सिसोदिया को अपना “सेनापति, छोटे भाई और सबसे प्यारा साथी” बताया।
केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। भले ही हमारी 2-4 सीटें कम आएं, लेकिन सरकार हमारी ही बनेगी। मनीष सिसोदिया हमारी सरकार में दोबारा उपमुख्यमंत्री बनेंगे।”
चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को–
उन्होंने यह भी जोड़ा कि मनीष सिसोदिया के डिप्टी सीएम होने का मतलब है कि उनके क्षेत्र के लोगों के काम प्राथमिकता से पूरे होंगे। “अगर आपका विधायक उपमुख्यमंत्री होगा, तो अधिकारियों की हिम्मत नहीं होगी कि आपके क्षेत्र के काम को टालें। आपके फोन पर ही सभी समस्याओं का समाधान होगा,” केजरीवाल ने कहा।
यह बयान AAP के चुनावी अभियान को और मजबूती देने के लिए देखा जा रहा है। मनीष सिसोदिया पार्टी के प्रमुख चेहरों में से एक हैं और शिक्षा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियां पार्टी के प्रचार का मुख्य हिस्सा बनी हुई हैं।
दिल्ली चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे और तब यह तय होगा कि AAP की यह रणनीति कितनी सफल होती है।