गुरुग्राम : 27 जनवरी अवैध रूप से भारत में रह रहे 03 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार दिनांक 26.01.2025 थाना मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अवैध रूप से रह रहे विदेशियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रह रहे 02 युवतियों सहित 03 विदेशियों को आईएमटी चौक, मानेसर से काबू किया गया। आरोपियों की पहचान फातिमा उर्फ लोमिया (उम्र-21 वर्ष), खादीजा उर्फ तनीषा (उम्र-25 वर्ष) व मोहम्मद हबीब (उम्र-19 वर्ष) सभी निवासी बांग्लादेश के रूप में हुई है।
अवैध रूप से भारत में रहने पर उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना मानेसर, गुरुग्राम में फॉरेनर की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर नियम अनुसार गिरफ्तार किया गया।
तीनों आरोपी भाई-बहन –
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि तीनों आरोपी भाई-बहन हैं। उपरोक्त आरोपियों में आरोपी फातिमा उर्फ लोमिया को लगभग 03 वर्ष पहले एक अन्य बांग्लादेशी लड़की भारत में लेकर आई थी। इसके बाद इसने अपनी बहन खादीजा से संपर्क करके उसको भी भारत में बुला लिया। इसके बाद खादीजा व मोहम्मद हबीब भी 3-4 महीने पहले भारत आ गए।
अलर्ट भी ज़ारी –
पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है। अभियोग अनुसंधानाधीन है
संदिग्ध के पकडे जाने से इलाके में डर का माहौल हैं और साथ ही पुलिस ने इसपर कार्रवाई जारी कर दी हैं
और इसको लेकर अलर्ट भी ज़ारी कर दिए गए हैं