दिल्ली 28 जनवरी -भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक टिप्पणियों और पोस्ट के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने मुस्लिम रीति-रिवाज हलाला को लेकर एक गंभीर मुद्दा उठाया है। हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक लड़की रोते हुए एक कागज पर साइन करती नजर आ रही है। उनके अनुसार, यह वीडियो हलाला प्रथा से जुड़ा है।
हसीन जहां का बड़ा बयान
वीडियो के साथ हसीन जहां ने एक लंबा कैप्शन लिखते हुए इस प्रथा की कड़ी आलोचना की। उन्होंने लिखा:
“दीन को वहां फॉलो करो जहां इंसानियत बची हो। जहां इंसानियत का खून हो, वहां दीन धर्म को क्या फॉलो करना। जिंदगी इत्मीनान से जीने का नाम है। खौफजदा जिंदगी ही जहन्नुम है, और कोई दीन या धर्म जिंदगी को जहन्नुम की तरफ ढकेलने की बात नहीं करता। बेवकूफ लोग सारे।”
पोस्ट पर मिक्स्ड रिएक्शन
हसीन जहां के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। जहां कुछ लोग उनकी बातों से सहमति जताते हुए इस प्रथा को अमानवीय करार दे रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनके बयान की आलोचना कर रहे हैं और इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बता रहे हैं।
हलाला प्रथा पर बढ़ता विवाद
हलाला एक विवादित प्रथा है, जिसमें तलाकशुदा महिला को अपने पूर्व पति से दोबारा शादी करने के लिए पहले किसी अन्य पुरुष से शादी करनी होती है और फिर तलाक लेना पड़ता है। इसे लेकर पहले भी कई बार चर्चाएं हो चुकी हैं और इसे खत्म करने की मांग भी उठाई गई है।
हसीन जहां का सक्रिय सोशल मीडिया प्रभाव
यह पहली बार नहीं है जब हसीन जहां ने किसी सामाजिक या धार्मिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखी है। उनकी पोस्ट अक्सर वायरल होती हैं और बहस का कारण बनती हैं।