भिवानी 30 जनवरी : महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में राष्ट्रीय कुष्ठ जागरूकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अस्पताल कर्मचारियों को कुष्ठ रोग को जड़ से मिटाने की शपथ दिलाई गई।
निशुल्क इलाज और जागरूकता अभियान –
उप सिविल सर्जन ने बताया कि कुष्ठ रोग का सरकारी अस्पतालों में 6 से 12 माह में निशुल्क इलाज किया जाता है। इस दौरान मरीजों को समय पर उपचार कराने और कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने की अपील की गई।
भिवानी में मात्र चार कुष्ठ रोगी –
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, वर्तमान में भिवानी में केवल चार कुष्ठ रोगी हैं, जिनका संपूर्ण इलाज सुनिश्चित करने के लिए विभाग प्रयासरत है।
समय पर इलाज जरूरी –
उप सिविल सर्जन ने बताया कि समय पर इलाज न मिलने से कुष्ठ रोग विकलांगता का कारण बन सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि किसी में कुष्ठ रोग के लक्षण दिखें तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें, ताकि समय पर इलाज संभव हो सके।
सरकार का सतत प्रयास –
राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन अभियान के तहत सरकार इस रोग को जड़ से खत्म करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। चिकित्सा अधिकारियों ने भी बताया कि कुष्ठ रोग संक्रमण योग्य जरूर है, लेकिन पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है यदि मरीज समय रहते इलाज कराए।