पटना 30 जनवरी -महाकुंभ हादसे में 30 लोगों की मौत की बात सामने आई है। भगदड़ में मरने वालों में 25 की पहचान हो चुकी है। भारी भीड़ के कारण बैरिकेड टूटने से सोई हुई भीड़ पर श्रद्धालु चल पड़े थे। उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गये। 90 श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महाकुंभ में फ़िलहाल स्थिति सामान्य है। मेला क्षेत्र के DIG ने इस बात की जानकारी दी।
प्रयागराज हादसे पर प्रशासन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाकुंभ भगदड़ में 30 लोगों की मौत की बात कही गयी है। मेला क्षेत्र के DIG ने बताया कि 30 मृतकों में से 25 लोगों की पहचान की गयी है। अन्य की पहचान की जा रही है। DIG ने बताया कि देर रात एक से 2 बजे के बीच भगदड़ मची थी। अत्यधिक भीड़ की वजह से बेरिकेड्स टूट गये और वहां सो रहे श्रद्धालुओं पर चढ़ गये। उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गये। इस हादसे में 30 लोगों की मौत हो गयी है। जबकि करीब 90 लोग अस्पताल में भर्ती है जहां सभी का इलाज चल रहा है।
सभी का इलाज चल रहा –
इधर बिहार के गोपालगंज में रहने वाले 4 श्रद्धालुओं की मौत इस सभी का इलाज चल रहा है। इस घटना से गोपालगंज में परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। सभी मृतक महिला हैं। सभी अपने-अपने परिवार के साथ महाकुंभ स्नान करने गयी थी। जिसमें उचकागांव के दो, बरौली के एक और भोरे के एक श्रद्धालु की मौत हो गयी।
महाकुंभ हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।
मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की –
मुख्यमंत्री ने बताया कि रात में एक से दो बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर कुछ श्रद्धालुओं ने बैरिकेडिंग फांदकर आने की कोशिश की। इसी कोशिश में वे घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके इलाज की व्यवस्था की गई है। उनमें से कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हैं। बता दें कि अखाड़ों के अमृत स्नान की दृष्टि से अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेडिंग की गई थी।
सीएम योगी ने यह भी बताया कि लगभग आठ से 10 करोड़ श्रद्धालु इस समय प्रयागराज में मौजूद हैं। कल भी साढ़े पांच करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया था। श्रद्धालुजनों के बड़ी संख्या में संगम नोज पर जाने के कारण वहां पर भारी दबाव बना हुआ है। प्रशासन ने घटना में घायल सभी लोगों को तत्काल अस्पतालों में पहुंचाया। सभी का उपचार चल रहा है। मुख्यमंत्री ने महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर फैल रही अफवाहों से सर्तक रहने की अपील करते हुए यह भी कहा कि सभी लोग संयम से काम ले।