दिल्ली 31 जनवरी – रैपर रफ़्तार वैसे हमेशा ही सुर्ख़ियों में बने रहते हैं कभी अपने बयान से तो कभी गाने से रैपर रफ़्तार की फैन फॉलोइंग भी काफी
अच्छी हैं जिससे रफ़्तार पर काफी लोगों की नज़र बना कर रखते हैं वही रफ़्तार ने एक नया सरप्राइज दे दिया हैं रैपर ने दूसरी शादी करके सबको चौंका दिया हैं
बता दें की रैपर की पहली शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पायी थी और कुछ निज़ी कारणों से दोनों अलग हो गए थे और फिर से यह नई खबर ने सभी फैंस को
चौंका दिया हैं.
मशहूर रैपर रफ्तार लोगों के दिलों में राज करते हैं. इन दिनों वह अपनी प्रोफेशनल जिंदगी से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. बता दें, रफ्तार ने पहली शादी कोमल वोहरा से की थी, लेकिन दोनों ने 5 साल पहले अपने रास्ते अलग कर लिए थे. रैपर एक बार फिर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर चुके हैं. जी हां, उन्होंने दूसरी शादी कर ली है और शादी की फोटो विडिओ ज़ोरों शोरों से वायरल हो रही हैं और खबर मीडिया में भी छायी हुई हैं।
रफ़्तार हाल फिलहाल तब सुर्ख़ियों में आये थे जब रैपर बादशाह और हनी सिंह का विवाद शुरू हुआ था तब बादशाह से सांठ गाँठ ने
रफ़्तार को सुर्ख़ियों में लाया था और ये कोल्ड वॉर तब खत्म हुआ जब हनी सिंह ने किसी पॉडकास्ट में कहा था की रफ़्तार हमेशा सही था
उसने कभी कुछ गलत बात या मेरे लिए टिपण्णी नहीं की बहरहाल ये खबर अभी नई हैं और लोग इसको बहोत पसंद कर रहे हैं.