दिल्ली 1 फरवरी – महाकुम्भ हो या कोई भी समारोह या बड़ा आयोजन टिकटों के दाम आसमान छूने लगते हैं
जिससे यात्रियों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता हैं चाहे कोई भी कम्पनी हो
इंडिगो से लेकर spicejet सबके टिकटों के दाम में आग लगी पड़ी हैं जिससे यात्रियों की भीड़ अलग – अलग
माध्यमों पर ज्यादा होने लगी हैं।
केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय सो रहा चैन की नींद –
टिकटों के दामों में बढ़ोतरी से केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय को कोई चिंता नहीं हैं
नाही इसपर कोई बयान सामने आया हैं नाही कोई एक्शन पर यह सवाल बड़ा हैं जो की जनता
के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं आम जनता को लेकर ये बड़ी लापरवाही हैं क्यूंकि आकस्मिक जरूरत के लिए
भी आम आदमी हवाई यात्रा का प्रयोग करता हैं पर ऐसे में लोगो के लिए यह चिंता का विषय हैं जिससे यात्रियों में चिंता का महल हैं।
सभी कंपनियां दोगुना दाम कर रही वसूल –
चाहे spicejet हो या इंडिगो या कोई भी सब के टिकटों के दामों में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुयी हैं
जिससे सबको बेहद परेशानी हो रही हैं पर इसका कोई जवाब सामने नहीं आया हैं की आखिर क्यों टिकटों के दामों में बढ़ोतरी
क्यों हो रही हैं और इसपर मंत्रालय भी इसको लेकर क्यों एक्टिव नहीं हैं।