
विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन
गुरुग्राम, 4 फरवरी। सिविल सर्जन एवं एनएचएम डायरेञ्चटर डा. वीरेंद्र यादव ने कहा कि कैंसर के प्रति व्यक्ति को हमेशा सावधान रहना चाहिए। अपनी दिनचर्या में कोई ऐसी आदत या खानपान की वस्तुएं शामिल ना करें, जिससे यह बीमारी होने की आशंका पैदा हो।
डा. वीरेंद्र यादव विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से चौमा शहरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में आयोजित किए जागरूकता शिविर को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में अनुभवी चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की। चौमा के राजकीय विद्यालय में एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा जागरूकता रैली निकाली गई। शिविर में सिविल सर्जन ने कहा कि कैंसर की बीमारी हरियाणा में बढ़ती जा रही है। जिसका मुख्य कारण तंबाकू व नशीले पदार्थों का सेवन, सुस्त जीवनशैली, पैञ्चड व जंक फूड का अत्यधिक प्रयोग, प्रदूषण व रासायनिक खेती प्रमुख है। इस वर्ष कैंसर जागरूकता के लिए साथ भी, खास भी (यूनाइटेड बाई यूनिक) का स्लोगन दिया गया है, जिसका अर्थ है कि हम कैंसर से लडऩे वालों के साथ खड़े हों और उनसे प्रेरणा लेकर कैंसर के प्रति सावधान रहें।
हम सभी को पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए
सिविल सर्जन एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक डा. वीरेंद्र यादव ने कहा कि हम सभी को पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए और हर रोज कम से कम आधा घंटा व्यायाम करना चाहिए। बाजार की वस्तुओं का कम से कम प्रयोग करें तथा कोई भी बीमारी हो तो नजदीकी अस्पताल में जाकर अपनी जांच करवाएं। उन्होंने कैंसर के उपचारित हुए नागरिकों तथा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया। आयोजन में सामाजिक संस्था केप्ड ने भी सक्रिय सहयोग दिया। इस अवसर पर डा. प्रिया शर्मा, डा. अनुज गर्ग, डा. देवेंद्र, रवि इत्यादि मौजूद रहे।