प्रयागराज6 फरवरी – प्रयागराज महाकुंभ के आउटर एरिया में बसाई गई अवैध टेंट सिटी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. सेक्टर 22 के करीब छतनाग इलाके में बसाई गई अवैध टेंट सिटी को खाली करा कर उसे बंद कराया गया है. जूस्टा शिविर नाम से अवैध टेंट सिटी संचालित की जा रही थी. इसी टेंट सिटी में 30 जनवरी को आग लगी थी और 15 टेंट जलकर राख हो गए थे.
इस अवैध टेंट सिटी में सौ से ज्यादा लग्जरियस टेंट लगाए गए थे. देशी और विदेशी श्रद्धालुओं के द्वारा एडवांस बुकिंग की गई थी. ये अवैध टेंट सिटी किसानों से लीज पर ली गई जमीन पर थी. फूलपुर तहसील के एसडीएम और दूसरे अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर इस टेंट सिटी को खाली कराया और इसे बंद करा दिया है.
अवैध टेंट सिटी में सौ से ज्यादा लग्जरियस टेंट लगाए गए–
टेंट सिटी के संचालकों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है
संचालकों और ठेकेदार समेत कुल आठ लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. महाकुंभ के नाम पर बिना अनुमति के टेंट सिटी चलाने और श्रद्धालुओं के साथ धोखा करने की धाराओं में केस दर्ज हुआ है. पुलिस कमिश्नरेट के झूसी थाने में ये केस दर्ज हुआ है.
श्रद्धालुओं की जिंदगी से खिलवाड़
गौरतलब है कि 2 दिन पहले एबीपी न्यूज ने ग्राउंड जीरो पर जाकर प्रमुखता से खबर दिखाई थी कि अवैध टेंट सिटी बसाकर श्रद्धालुओं की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है. मेला क्षेत्र के सेक्टर 22 के आउटर एरिया में झूसी थाना क्षेत्र के चमनगंज पुलिस चौकी के नजदीक हाईटेक तरीके से तैयार की गई टेंट सिटी में लगी थी. इस बीच एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ था कि यह टेंट सिटी अवैध तरीके से बिना किसी अनुमति के तैयार की गई थी. इस टेंट सिटी में वीआईपी कैटेगरी के तकरीबन सौ कैंप लगाए गए थे. टेंट सिटी में VIP रेस्टोरेंट और यज्ञशाला भी थी. यहां लगाए गए शिविरों में गीजर और दूसरी हाई क्लास की सुविधा मुहैया कराई गई थी।