दिल्ली 8 फरवरी – दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम अब सामने आ गए हैं और भाजपा ने अपना राज़ कायम कर लिया हैं
वही अब दिल्ली में विपक्षी पार्टी के तौर पर अब आप का सूपड़ा साफ़ हो गया हैं और ऐसी करारी हार की उम्मीद तो
किसी को नहीं रही होगी क्यूंकि आप के मुखिया केजरीवाल भी अपना सीट नहीं बचा पाए हैं बात करे डिप्टी सीएम रहे मनीष
सिसोदिया भी हार चुके हैं साथ ही आप के बड़े चेहरे में से एक आतिशी भी हार चुके हैं जिसके जरिये यह साफ़ हो गया हैं की आम आदमी
पार्टी की खटिया खड़ी हो गयी हैं।
जीत के तरफ बढ़ रही भाजपा –
दिल्ली के हॉट सीटों पर भी आम आदमी पार्टी की करारी हार हो चुकी हैं और लगभग सभी सीटों पर
भाजपा ने बढ़त बना ली हैं जिससे यह साफ़ हो गया हैं की दिल्ली में भाजपा की सरकार बन चुकी हैं और लगभग 6 हार
के बाद भाजपा का बनवास खत्म हो गया है भाजपा जीत चुकी हैं वही हार पर मनीष सिसोदिया ने अपने बात में कहा की वो
600 वोटों से चुनाव हार गए हैं वही बाकि सीटों पर ना तो केजरीवाल की कोई प्रतिक्रिया आयी हैं नहीं आतिशी की वही दूसरी ओर भाजपा के कार्यकर्त्ताओं द्वारा जश्न मनाना शुरू हो गया हैं और कार्यकर्ता के आँख से ख़ुशी के आंसू छलक रहा हैं और ख़ुशी साफ़ तौर पर देखी जा रही हैं.
भाजपा के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल हैं आतिशबाज़ी की जा रही हैं और धीरे – धीरे नेताओं का भी बयान सामने आने लगा हैं
भाजपा नेता और गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने कहा की अब दिल्ली की बेहतर छवि और विकास सामने आएगा और दिल्ली
सही मायने में विकास की ओर बढ़ेगी वही आम आदमी पार्टी में बिलकुल सन्नाटा छा गया हैं।