दिल्ली 10 फरवरी – कौन होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री जिसको लेकर भाजपा में गहन मंथन जारी हैं और
पुरे देश की नज़र इस बात पर टिकी हैं की भाजपा के प्रचंड जीत के बाद कौन मुख्यमंत्री बनेगा
क्या प्रवेश वर्मा होंगे या सीखा राय होंगी या फिर होंगे मनोज तिवारी या फिर भाजपा की अलग हैं तैयारी
क्या कोई नया चेहरा होगा दिल्ली का cm ये सवाल बड़ा हैं क्यूंकि वर्षो बाद भाजपा दिल्ली में लौटी हैं और
ऐसे में किसी बड़े चेहरे को जिम्मेदारी मिलने की सम्भावना जताई जा रही हैं साथ ही शपथग्रहण से जुड़े सवाल भी लोगो के मन में हैं.
अमित शाह के आवास पर अहम बैठक हुई–
वहीं मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर अहम बैठक हुई, जिसमें सीएम फेस को लेकर गहन मंथन किया गया। इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बैजयंत पांडा और बीएल संतोष बैठक में मौजूद थे। इसी बीच शपथ ग्रहण समारोह को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद दिल्ली में शपथ ग्रहण हो सकता है।
नई दिल्ली का नया नेतृत्वकरता आखिर कौन होगा ?
पीएम मोदी 14 फरवरी को देश वापस लौटेंगे। इसके बाद दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए में शामिल तमाम दलों के बड़े नेता और एनडीए साशित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इससे पहले शनिवार को बीजेपी दफ्तर में शपथ ग्रहण समारोह और दिल्ली सरकार की रूपरेखा को लेकर चर्चा की गई थी।
बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए बीते 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी जबकि मतगणना 8 फरवरी को हुई। 70 सीटों में से 48 बीजेपी के खाते में आईं जबकि आम आदमी पार्टी सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई। वहीं कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला और लगातार तीसरी बार कांग्रेस को दिल्ली चुनाव में दुर्गति का सामना करना पड़ा। बहरहाल सवाल अब ये नहीं हैं सवाल हैं शपथग्रहण कब और मुख्यमंत्री कौन अब देखना हैं की नई दिल्ली का नया नेतृत्वकरता आखिर कौन होगा ?