मुंबई 10 फरवरी – मॉडल नताशा स्टेनकोविक और इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अलग हो चुके हैं. साल 2024 में इस कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके तलाक की अनाउंसमेंट की थी. तलाक के बाद से नताशा और हार्दिक सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. दोनों ही अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं और अपने काम पर फोकस कर रहे हैं. हार्दिक से तलाक के बाद नताशा का नाम करीबी दोस्त एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक से जोड़ा जा रहा है. अब नताशा का वर्कआउट वीडियो वायरल हो रहा है.
हार्दिक के फैंस उनपर नज़र बनाकर रखे हुए हैं-
नताशा और एलेक्जेंडर अक्सर साथ में नजर आते हैं. पार्टी से लेकर वर्कआउट तक हर जगह दोनों की साथ में फोटोज और वीडियो वायरल होती रहती हैं. अब नताशा और एलेक्जेंडर की वर्कआउट वीडियो खूब वायरल हो रही हैं. जिस पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. और हार्दिक पंड्या से अलग होने के बाद
नताशा और सुर्ख़ियों में आ गयी हैं रोज़ाना उनके पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट आ रहे हैं और हार्दिक के फैंस उनपर नज़र बनाकर रखे हुए हैं
हार्दिक पंड्या का धमाल ज़ारी –
तालक के बाद भी हार्दिक पंड्या पर कोई ख़ास असर नहीं हुआ हैं और उनके परफॉमेंस में भी उनके तालक से
कोई असर नहीं दिख रहा हैं हार्दिक लगातार हर मैच में आक्रामक रूप से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और अपना जलवा उन्होंने
कायम कर रखा हैं जो की भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा शुभ संकेत हैं।
हार्दिक के बाद एलवीश से भी जुड़ा था नाम –
यूटूबर एलवीश यादव के साथ भी नताशा का नाम जुड़ा जब तालक के बाद
एलवीश नताशा के साथ दिखे थे बाद में यह साफ़ हो गया की बात में कोई सच्चाई नहीं हैं और
एलवीश नताशा दोनों दोस्त हैं एक साथ मिलने पर वो मीडिया के कैमरों से बच नहीं पाए थे।