देहरादून 10 फरवरी -अहल-ए-सुख़न देहरादून व आस पास के सभी युवा कवि, कवयित्री,शाइर, शाइरा को प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए और शाइरी की बारीकियाँ सिखाने के लिए, पिछले डेढ़ साल से कार्य कर रहा है.
प्रोत्साहित व सम्मानित किया जाएगा–
अहल-ए-सुख़न के संस्थापक राज कुमार ‘राज’ जी (जाने-माने युवा शाइर) ने उत्तराखण्ड के उभरते हुए लेखकों को एक प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए ‘अहल-ए-सुख़न’ की शुरुआत की.
‘अहल-ए-सुख़न’ ने अपने डेढ़ साल के सफ़र में 09 युवा कवि सम्मेलन व 02 बड़े कवि सम्मेलन-मुशायरे आयोजित किए हैं.
अपने सफ़र को आगे बढ़ाते हुए 16 फ़रवरी 2025 को अहल-ए-सुख़न अपना 10 वाॅं युवा कवि-सम्मेलन आयोजित कर रहा है जिसमें 05 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा एवं सभी युवा साथियों को उनके लेखन के लिए, प्रोत्साहित व सम्मानित किया जाएगा।
हरेन्द्र ‘माँझा’, अनहद व अमन भी इस प्रोग्राम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा
अहल-ए-सुख़न के इस कार्यक्रम में 25 युवा क़लमकार प्रदर्शन करेंगे साथ ही अहल-ए-सुख़न के संस्थापक राज कुमार ‘राज’, सह-संस्थापक गौरव ‘सारथी’, वरिष्ठ शाइर इम्तियाज़ अकबराबादी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देंगे व युवा साथियों को प्रोत्साहित करेंगे।
अहल-ए-सुख़न टीम के बाक़ी सदस्य अविरल, हरेन्द्र ‘माँझा’, अनहद व अमन भी इस प्रोग्राम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहेंगे.
सुप्रसिद्ध युवा कवि चंदन चौबे भी करेंगे शिरकत –
देहरादून में साहित्य प्रेमियों के लिए एक शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। अहल-ए-सुख़न नामक इस कवि सम्मेलन में देशभर के जाने-माने कवि और शायर अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में बिहार के सुप्रसिद्ध युवा कवि चंदन चौबे भी अपनी कविता पाठ करेंगे।