गुरुग्राम: 11 फरवरी -गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार श्री किशोर कुमार कमाण्डेन्ट 194 रैपिड एक्शन फोर्स के निर्देशन में व श्री सुनील कुमार (उप कमाण्डेन्ट) के नेतृत्व में ए/194 रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा परिचित अभ्यास के क्रम में पांचवे दिन श्री सुखबीर HPS (सहायक पुलिस आयुक्त पटौदी), निरीक्षक मदन (प्रबन्धक थाना बिलासपुर) व निरीक्षक देवेन्द्र (प्रबन्धक थाना पटौदी) से मुलाकात करके थाना बिलासपुर व थाना पटौदी के क्षेत्राधिकार में आने वाले विभिन्न स्थानों, भौगोलिक स्थिति, महत्वपूर्ण संस्थानों के बारे में जानकारी प्राप्त करके परिचित अभ्यास/फ्लैग मार्च किया गया साथ ही इस परिचित अभ्यास के महत्व/उद्देश्य के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
उद्देश्य के बारे में भी विस्तृत जानकारी–
यहां पर यह भी स्मरणीय है कि कि RAF की टीम द्वारा 07 फरवरी से 13 फरवरी तक गुरुग्राम जिले के विभिन्न थानों के एरिया/क्षेत्रों में नियमित रूप से परिचित अभ्यास किया जा रहा है और यह अभ्यास निर्धारित तारीख तक नियमित रूप से जारी रहेगा।
परिस्थितियों के बारे में भी जानकारी हासिल की-
RAF की टीम द्वारा आज दिनांक 11.02.2025 (मंगलवार) को बिलासपुर व पटौदी के क्षेत्रों में संवेदनशील, अतिसंवेदनशील स्थानों तथा संस्थानों की जानकारी प्राप्त करते हुए पंचगाव चौक, सिधरावली, बोहड़ा कलां, पटौदी शहर, हेलीमंडी शहर, जमालपुर चौक इत्यादि स्थानों पर फ्लैग मार्च/परिचित अभ्यास किया। इस विशेष परिचय अभ्यास के दौरान इलाके के वरिष्ठ नागरिकों/समाजसेवियों व गणमान्य व्यक्तियों से मेल मिलाप करके पूर्व में घटित हुए दंगो व अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस दौरान आमजन से भविष्य में किस प्रकार से किस तरह की विषम परिस्थिति/दंगे/अशांति उत्पन्न हो सकती है इत्यादि सहित अन्य परिस्थितियों के बारे में भी जानकारी हासिल की।
चुनौतियों से आसानी से निपटा जा सके–
इस अभ्यास के दौरान श्री सुनील कुमार (उप कमाण्डेन्ट) ने बताया कि इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य स्थानीय पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स और आमजन में सामजस्य स्थापित करना है। जिससे कि भविष्य की संभावित चुनौतियों से आसानी से निपटा जा सके। इस विशेष अभ्यास में श्री सुभाष चंद्र मीणा (सहा. कमान्डेंट), निरीक्षक योगेन्द्र बसीठा, 194 RAF के जवानों सहित बिलासपुर व पटौदी थाना की पुलिस टीमें उपस्थित रही।