शिवहर 13 फरवरी – जन सुराज पार्टी के महिला जिला अध्यक्ष मनोरमा *त्रिवेदी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी लेगी और पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाएगी, उसका पूरी मजबूती से समर्थन किया जाएगा।
जन सुराज पार्टी की प्रक्रिया पूरी–
गौरतलब हो कि कल 11 फरवरी मंगलवार को शिवहर में जन सुराज पार्टी कार्यालय में जन सुराज पार्टी के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने स्पष्ट किया है कि शिवहर में 10 लोगों ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए जन सुराज पार्टी की प्रक्रिया पूरी की है।
महिला प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा जायेगा–
सूत्रों के अनुसार शिवहर से जन सुराज पार्टी से चुनाव लड़ने वालों में नीरज सिंह उद्योगपति, नगर के पूर्व सभापति अंशुमान नन्दन सिंह, जिला संरक्षक सदस्य व नगरकोट कमेटी के संयोजक गिरीश नन्दन सिंह प्रशांत, मोहम्मद आजम, मनोरमा त्रिवेदी सहित 10 लोगों ने जन सुराज पार्टी की प्रक्रिया पूरी की है।
मनोरमा त्रिवेदी ने कहा, “पार्टी है, बोर्ड है, प्रक्रिया है। पार्टी तय करेगी कि मैं चुनाव लड़ूंगी या नहीं। लेकिन जो भी उम्मीदवार होगा, हम सभी मिलकर उनका पूरा समर्थन करेंगे।
शिवहर विधानसभा चुनाव लड़ने वालों प्रत्याशियों में मनोरमा त्रिवेदी अकेली महिला प्रत्याशी के रूप में देखी जा रही हैं।जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर जी के द्वारा घोषणा भी किया जा चुका है कि प्रत्येक लोकसभा में एक महिला प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा जायेगा।
भारी संख्या में सदस्य भी बनाया जा रहा है–
मनोरमा त्रिवेदी के अथक प्रयास से शिवहर विधानसभा में महिलायों को जागरूक करते हुए भारी संख्या में सदस्य भी बनाया जा रहा है। बीते दिनों प्रदेश महिला अध्यक्ष द्वारा भी शिवहर में बैठक के दौरान भी महिलायों ने मनोरमा त्रिवेदी को प्रत्याशी बनाने की मांग की गई थी और उसके द्वारा भी आश्वासन दिया गया था ऐसे में उनकी दावेदारी भी प्रबल होती जा रही हैं ।पूर्व में भी वे जिला परिषद का चुनाव लड़ चुकी हैं।
गौरतलब है कि मनोरमा त्रिवेदी जन सुराज अभियान के तहत सक्रिय भूमिका निभा रही हैं और क्षेत्र में उनकी राजनीतिक सक्रियता बढ़ती जा रही है।