गुरुग्राम: 14 फरवरी 2025 पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज IPS की निर्देशन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पूर्व सुरेन्द्र कौर HPS की देखरेख में यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा ट्रिपल राईडिंग और अंडर ऐज ड्राईविंग करके यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की गई।
अवहेलना करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही-
दिनाँक 01 जनवरी 2025 से दिनाँक 31 जनवरी 2025 तक गुरुग्राम पुलिस द्वारा ट्रिपल राईडिंग, अंडर ऐज ड्राईविंग/राईडिंग करके यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले कुल 2742 वाहन चालकों के नियमानुसार चालान किए गए, जिनकी कुल जुर्माना राशि 29 लाख 26 हजार रुपए है। इनमें ट्रिपल राईडिंग वाले 2696 वाहन चालकों के चालान किए गए, जिनकी कुल जुर्माना राशि 26 लाख 96 हजार रुपए है तथा अंडर ऐज ड्राईविंग करने वाले 46 वाहन चालकों के चालान किए गए, जिसकी कुल जुर्माना राशि 02 लाख 30 हजार रुपए है।
वाहन चालकों के चालान किए गए–
आमजन को जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा निरंतर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसमें स्कूल, चौक चौराहो, कंपनियां, फैक्ट्री, मेट्रो स्टेशन, RWA सोसायटी इत्यादि जगहों पर एलईडी वैन की सहायता से नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि यातायात नियमों के बारे में अधिक से अधिक लोग जागरूक हो और सभी लोग यातायात नियमों की पालना कर
सभी यातायात नियमों का पालन करें-
गुरुग्राम पुलिस आमजन से यह अपील भी करती है कि अपने अंडर ऐज बच्चों को ड्राईविंग/राइडिंग न करने दे, सभी यातायात नियमों का पालन करें। गुरुग्राम पुलिस आपकी सेवा व सुरक्षा के लिए सदैव [24X7] तत्पर है।