गुरुग्राम 17 फरवरी।काफी मशक्कत के बाद आखिर का भारतीय जनता पार्टी की ओर से मेयर पद के उम्मीदवारों एवं पार्षदों को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार दिया है और नॉमिनेशन का आज आखिरी दिन है और आखिरी दिन के समय सभी पार्षद और मानेसर नगर निगम गुरुग्राम नगर निगम की मेयर प्रत्याशियों की एक संयुक्त जनसभा करके नॉमिनेशन कराया जाएगा जिसकी तैयारी सुबह से ही चल रहीहै।
मानेसर नगर निगम के मेयर पद के उम्मीदवार सुंदरलाल सरपंच को घोषित किया है और गुरुग्राम में राजरानी को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है अब देखना यह है कि जिन भाजपा के नेता औरकार्यकर्ताओं को भाजपा की ओर से टिकट नहीं दी गई उन कार्यकर्ता और नेताओं का क्या रुख रहेगा या कुछ देर बाद ही पता चल पाएगा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोदी सरकार में राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और सभी विधायक इस जनसभा में बुलाए गए हैं लेकिन कौन मंत्री आता है कौन नेता नहीं आता है यह तो सभा शुरू होने के बाद ही पता चल पाएगा मगर जिस प्रकार से टिकटो का वितरण हुआ है
उसे वितरण से कहीं ना कहीं राव समर्थक भी नाराज है लेकिन सभी कार्यकर्ताओं को गुरुग्राम की जनसभा में बुलाया हुआ है यह जनसभा कुछ समय बाद शुरू होने जा रही है मगर सब की नजर राव पर टिकी हुई है आखिरकार राव क्या बोलेंगे क्योंकि राव पर मनोहर लाल खट्टर दोनों टिकटों प्रभारी पड़े हैं अब देखना यह है चुनाव के समर्थक आते हैं या नहीं लेकिन बुलाया सभी को है।
जनसभा के बाद नॉमिनेशन कराया जाएगा दो मेयर और पार्षदों का अब उनके साथ कितनी भीड़ आती है यह तो समय ही बताया क्योंकि एक दर्जन से अधिक मानेसर में मेयर और पार्षदों के उम्मीदवार बने हुए थे मगर भाजपा ने सभी की हवा निकाल दी और खट्टर समर्थक टिकट लेने में सफल रहे कुछ देर में बैठक शुरू होने जा रही है बैठक की भी हर जानकारी दशकों तक पहुंचाई जाएगी।