दिल्ली 17 फरवरी -पाकिस्तान में भारत के दुश्मनों का सफाया जारी है. पाकिस्तान में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार का कहर अभी थमा नहीं है. अब खैबर पख्तूनवा के स्वाबी जिले में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारी ने एक आतंकी का काम तमाम किया है. उस आतंकी का नाम है- मौलाना काशिफ अली. वह कुख्यात आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर था. बाइकसवार बंदूकधारियों ने सरगना मौलाना काशिफ अली की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी.
आतंकवादी काशिफ अली युवाओं का ब्रेनवाश करता था. उन्हें आतंकवादी संगठन में भर्ती करता था. काशिफ अली कई मस्जिदों और मदरसों का इंचार्ज भी था. वह आतंकवाद का पाठ पढ़ाकर अपने मकसद के लिए पाकिस्तानी युवाओं को बरगला कर आतंकवादी संगठन में भर्ती करता था. इसके अलावा वह आतंकवाद के ट्रेनिंग की सेंटरों में जिहादी लेक्चर देने का काम भी करता था. काशिफ अली आतंकवादी संगठन लश्कर के मुखोटे राजनीतिक संगठन पीएमएमएल से भी जुड़ा हुआ था.
आतंकवादी काशिफ अली की हत्या के बाद आतंकवादी संगठन से जुड़े अनेक संगठनों ने पाकिस्तान सरकार की जमकर आलोचना की. इसके साथ उन्होंने काशिफ अली की हत्यारों को तत्काल पकड़ने की मांग भी की. यही नहीं इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बाबत पाकिस्तान सरकार से अपील की कि वह काशिफ अली की हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़े.