लखनऊ 18 फरवरी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या, काशी और प्रयागराज में जिस प्रकार श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है,
उसने भारतीय संस्कृति को नई पहचान तो दी ही है, अर्थव्यवस्था को भी बड़ा बूस्ट दिया है. अयोध्या, काशी और प्रयागराज ने भारत के पोटेंशियल को दर्शाया है. महाकुंभ का विरोध करने वालों से अच्छी इकोनॉमिक्स हमारी है.
सोमवार को महाराष्ट्र से आए ‘युवा उद्यमियों से संवाद-
मुख्यमंत्री योगी, सोमवार को महाराष्ट्र से आए ‘युवा उद्यमियों से संवाद’ कर रहे थे. युवा भारत संस्था के मुंबई के औद्योगिक घरानों से जुड़े उद्यमी संवाद में शामिल हुए. संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ पर उंगली उठाने वालों को भी जवाब दिया. बोले कि, महाकुम्भ का विरोध करने वालों से हमारी इकॉनमिक्स बेहतर है. उन्होंने उद्यमियों से पूछा कि अगर केंद्र व राज्य की तरफ से मिलकर 7500 करोड़ रुपये खर्च करके यूपी की अर्थव्यवस्था में तीन से साढ़े तीन लाख करोड़ की अतिरिक्त वृद्धि हो सकती है तो कौन सा सौदा सही है. कहा कि अयोध्या, प्रयागराज, काशी, चित्रकूट, गोरखपुर, नैमिषारण्य में बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर है. अयोध्या में सड़क चौड़ीकरण, इंटरनेशनल एयरपोर्ट निर्माण, काशी विश्वनाथ धाम के दौरान यह लोग विरोध कर रहे थे, लेकिन जब सरकार ने दृढ़ इच्छाशक्ति से निर्णय लिया तो रिजल्ट सामने है. एक वर्ष में रामजन्मभूमि मंदिर में 700 करोड़ का चढ़ावा आया, इन लोगों को अब यह भी बुरा लगेगा.
इन लोगों को अब यह भी बुरा लगेगा-
सीएम योगी ने कहा कि कॉरपेट सेक्टर के महत्वपूर्ण केंद्र वाराणसी, भदोही, मीरजापुर को भी हमने डिजाइन, मार्केट से जोड़ा. एक्सपो मार्ट बनाया गया. आज वहां से 8-10 हजार करोड़ के कॉरपेट एक्सपोर्ट होते हैं. फिरोजाबाद का ग्लास पुनर्जीवित हो गया. हर जनपद क्रांतिकारी परिवर्तन से लोगों को आकर्षित कर रहा है. आज वही प्रोडक्ट हर किसी के घर में जा रहा है, लेकिन पहले इस पर ध्यान नहीं दिया गया. नकल तो की, लेकिन अकल नहीं लगाई, जिससे देश-प्रदेश को परिणाम भुगतना पड़ा. आज भारत स्वयं की तकनीक पर विश्वास कर रहा है तो हर भारतीय उससे जुडऩे को तैयार हो रहा है. उस जुड़ाव का लाभ भी भारत को प्राप्त हो रहा है. इस दौरान युवा उद्यमी अभिनंदन लोढ़ा आदि मौजूद रहे. सीएम ने उद्यमियों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया