रुद्रपुर 19 फरवरी – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे के नाम से कॉल कर उत्तराखंड के विधायकों को मंत्री बनने का ऑफर देने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है. इस मामले में उधम सिंह नगर पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले एक आरोपी को हरिद्वार पुलिस दिल्ली से गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं तीसरा आरोपी अभी फरार है, जो पहले भी इस तरह का खेल कर चुका है.
पहले भी इस तरह का खेल कर चुका है–
पहले जानिए पूरा मामला: दरअसल, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा को 13 फरवरी को एक कॉल आया था. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटा बताया था और कहा था कि पापा मणिपुर के राजनीतिक घटनाक्रम में व्यस्त है. इसीसिए उन्होंने आप से बात करने का जिम्मा उन्हें सौंपा है.
बात करने का जिम्मा उन्हें सौंपा-
तीन करोड़ रुपए की थी डिमांड: आरोपी ने कॉल पर विधायक शिव अरोड़ा से कुछ राजनीतिक मुद्दों पर बात की और फिर कहा कि उन्हें उत्तराखंड सरकार में मंत्री बनाया जा रहा है. इसीलिए वो दिल्ली आ जाए है. साथ ही आरोपी ने विधायक शिव अरोड़ा ने तीन करोड़ रुपए की डिमांड भी की है, जिससे विधायक आरोड़ा को मामला कुछ संदिग्ध लगा. बाद में ये मामले फ्रॉड भी निकला, जिसके बाद विधायक शिव अरोड़ा के सहयोगी की तरफ से पुलिस को तहरीर भी दी गई.
पुलिस को तहरीर-
रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया आरोपी: पुलिस ने भी मामला दर्ज करते हुए अपनी कार्रवाई शुरू की. पुलिस जांच में उवैश अहमद पुत्र सगीर निवासी एटा यूपी का नाम सामने आया, जो फिलहाल गाजियाबाद में रहता है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम को दिल्ली भी भेजा गया, लेकिन वहां उसका कोई सुराग नहीं मिला. हालांकि इसी बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी उवैश को मंगलवार 18 फरवरी को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया.
दो दोस्तों के साथ मिलकर तैयार किया पूरा प्लान: पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह अपने दोस्तों गौरव नाथ और प्रियांशु पंत के साथ अलग-अलग राज्यों के विधायकों के फोन नंबर अरेन्ज कर उनसे मंत्री बनने का ऑफर देते है. इसी तरह से वो उनसे रुपए की वसूलती करते है. कई बार विधायकों को बदनाम करने व फसाने की धमकी देकर भी पैसे की मांग करते है.
इसके लिए आरोपी उवैश ने नया सिम भी लिया था. साथ ही एक सिम गौरव नाथ व प्रियांशु पंत को दिया. तीनों ने देश के अलग-अलग राज्यों के विधायकों के नंबर और वहां के राजनैतिक बातों को मालूम किया. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र के नाम पर फोन करने का प्लान बनाया.
प्लान के अनुसार दोनों सिम एक फोन में डाले और 13 और 14 फरवरी को उत्तराखंड के रुद्रपुर विधायक, हरिद्वार के रानीपुर विधायक और नैनीताल विधायक को फोन कॉल किए. आरोपियों ने एक नंबर जय शाह और दूसरा नंबर जय शाह के पीआरओ के नाम से चलाया.
रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा से गौरव ने बात की थी. इसके अलावा रानीपुर विधायक आदेश चौहान और नैनीताल विधायक सरिता आर्या से भी फोन कर पैंसों की डिमांड की गई थी. प्रियांशु पंत को भी हरिद्वार पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. फिलहाल तीसरा आरोपी गौरव फरार चल रहा है.