गुरूग्राम, 19 फरवरी।जिला में आगामी 02 मार्च को निकाय चुनाव 2025 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने
के लिए एडीसी हितेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर, नगर परिषद पटौदी जाटौली मंडी व सोहना तथा नगर पालिका फर्रुखनगर के लिए ईवीएम मशीनों का लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में पहला रेंडमाइजेशन किया गया।
लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में पहला रेंडमाइजेशन किया-
एडीसी हितेश कुमार मीणा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि निकाय चुनाव के तहत जिला में कुल 1109 बूथ बनाए गए हैं। जिसके प्रथम चरण का आज एनआईसी द्वारा रेंडमाइजेशन किया गया है। उन्होंने ईवीएम की रेंडमाइजेशन की जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण में रेंडमाइजेशन के तहत ईवीएम की दोनों यूनिट नामतः बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट का वार्डवार चिन्हीकरण कर लिया गया है।
बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट का वार्डवार चिन्हीकरण-
ईवीएम का बूथ वार चिन्हीकरण करने के लिए रेंडमाइजेशन का जल्द ही दूसरा चरण आयोजित किया जाएगा। बैठक में प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को ईवीएम रेंडमाइजेशन की एक-एक प्रति भी उपलब्ध कराई गई।
बैठक में डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ अर्पित जैन, सोहना के आरओ एवं एसडीएम संजीव कुमार, पटौदी के आरओ एवं एसडीएम दिनेश लुहाच, मानेसर के एसडीएम एवं आरओ दर्शन यादव, डीआईओ विभु कपूर सहित राजनैतिक दलों प्रतिनिधि उपस्थित रहे।