उत्तर प्रदेश 19 फरवरी- उत्तर प्रदेश विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ जिसमे सबसे ज्यादा चर्चा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ब्यान पर हुई
जिसमे भोजपुरी ,अवधि ,बुंदेलखंडी भाषा के विरोध कर रह सपा नेता को उन्होंने जमकर क्लास लगा दी विधानसभा में
मुख्यमंत्री ने कहा की जब भी सरकार कुछ अच्छा काम करती हैं आपलोग विरोध करते हो अपने बच्चों को इंग्लिश मध्यम में
पढ़ाते हो और दूसरे के बच्चो को उर्दू पढ़ने के लिए कहते हो जहाँ संसाधन भी नहीं हैं देश को आप कठमुल्लेपन ओर लेके जाना चाहते हो
ये इस सरकार में संभव नहीं हैं।
योगी के बयान का विरोध –
योगी के इस बयान के बाद जमकर विरोधाभास शुरू हो गया वहीं इस बयान पर सपा नेता अखिलेश यादव ने
कहा की योगी बनना भी ठीक हैं और मौलवी बनना भी ठीक हैं पर ख़राब योगी बनना ख़राब हैं इसके बाद विरोध सोशल मीडिया
से लेकर हर जगह आरोप -प्रत्यारोप शुरू हो गया हैं और हर तरफ से इस बयान को लेकर खींचातानी शुरू हो चुकी हैं वही
योगी फिर भी नहीं रुक रहे उन्होंने विधानसभा में कहा की अगर धार्मिक आयोजन हमारे लिए अपराध हैं तो हम ये अपराध अपने सरकार में करते
रहेंगे जहाँ सपा नेता यह चाह रहे हैं की योगी सरकार को घेरा जाए वहीं योगी हर बार अपने बयान के ज़रिए सपा की क्लास लगा देते हैं।
ओवैसी ने घेरा –
योगी के इस बयान के बाद ओवैसी ने भी पलटवार किया हैं ओवैसी ने कहा की क्या इस देश में संविधान हैं या नहीं या यहां किसी मुसलमान
की इज़्ज़त हैं या नहीं क्यूंकि किसी प्रदेश के मुखिया के शब्द इस प्रकार हैं तो लोगों से क्या उम्मीद करेंगे साथ उन्होंने योगी के बयान को लेकर
अपनी पूरी भड़ास निकाली हैं और योगी को घेरने का पूरा प्रयास किया हैं पर ओवैसी के बयान पर कुछ खास असर नहीं दिख रहा पर वहीं दूसरी ओर
योगी इस बयान के बाद हर तरफ चर्चा में बने हुए हैं।