लखनऊ 20 फरवरी – उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के बजट पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बजट को निराशाजनक बताते हुए सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा, “बीजेपी नेताओं को संगम का पानी भिजवाना चाहिए, उसी से नहाएं और खाना बनाएं।”
उसी से नहाएं और खाना बनाएं-
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि यह योगी सरकार का ‘सेकेंड लास्ट बजट’ है, इसके बाद उनका आखिरी बजट आएगा और फिर समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने बीजेपी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह पहली ऐसी सरकार है जो उर्दू भाषा का विरोध भी उर्दू में ही कर रही थी।
उर्दू भाषा का विरोध भी उर्दू में ही कर रही-
पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है, किसानों और नौजवानों को कोई राहत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि यह बजट जनता की जरूरतों को नजरअंदाज करता है और केवल खोखले वादों से भरा हुआ है।
समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय-
समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि उसने विकास के नाम पर जनता को गुमराह किया है। उन्होंने कहा, “यूपी की जनता अब सच्चाई समझ चुकी है और 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है।”

बजट को लेकर अन्य विपक्षी दलों ने भी भाजपा सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं, बीजेपी ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह बजट प्रदेश के समग्र विकास के लिए बनाया गया है।