शिवहर 21 फरवरी– शिवहर पूरनहिया प्रखंड विकास पदाधिकारी बलवंत कुमार पांडे ने कार्यालय आदेश जारी करते हुए कहा है
की मुख्य सचिव बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में 25 फरवरी को कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना से लक्षित लाभूको को आच्छादित करने हेतु शिविर का आयोजन होगा।
प्रखंड विकास पदाधिकारी बलवंत कुमार पांडे ने बताया-
प्रखंड विकास पदाधिकारी बलवंत कुमार पांडे ने बताया है कि इसके सफल संचालन को लेकर प्रीति प्रकाश प्रखंड कल्याण पदाधिकारी पूरनहिया को नोडल पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। 25 फरवरी को मनरेगा भवन पूरनहिया में उक्त शिविर के आयोजन में बखार चंडिहा के एवं कोलुहा ठिकाहा के लिए कार्यपालक सहायक रवि कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का लक्ष्य बखार चंडिहा में 18 तथा कोलुहा ठिकाहा में 17 है। तथा कबीर अंतरराष्ट्रीय अनुदान योजना में दोनों पंचायत के 6-6 लक्ष्य है।
कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना का लक्ष्य-
बसंत जगजीवन में राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का लक्ष्य 17 तथा कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना का लक्ष्य 05 है। तथा दोस्तीया पंचायत का राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का लक्ष्य 13 तथा कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना का लक्ष्य 04 है। जिसके लिए कार्यपालक सहायक जयप्रकाश कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है।
वही बराही मोहन के लिए राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का लक्ष्य 16 है तथा कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना का लक्ष्य 05 है वही बसंत पट्टी पंचायत के लिए राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का लक्ष्य 13 तथा कबीर अंत्येष्टि और अनुदान योजना का लक्ष्य पांच है।जिसके लिए कार्यपालक सहायक मुकेश कुमार महतो को जिम्मेदारी दी गई है। जबकि अदौरी पंचायत में राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का लक्ष्य 15 तथा कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना का लक्ष्य 04 रखा गया है वही अभिराजपुर बैरिया पंचायत के लिए राजकीय पारिवारिक लाभ योजना का लक्ष्य 16 रखा गया है तो कबीर अंतरराष्ट्रीय अनुदान योजना का लक्ष्य 05 रखा गया है।
सिविल में प्राप्त आवेदनों को संकलित-
पूरनहिया प्रखंड क्षेत्र में राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का लक्ष्य 125 है तथा कबीर अंतरराष्ट्रीय अनुदान योजना का लक्ष्य 40 है जिसको लेकर सभी तैयारियां की जा रही है सिविल में प्राप्त आवेदनों को संकलित कर सामाजिक सुरक्षा कोषांग प्रखंड पूरनहिया में कार्यपालक अभियंता को सपना सुनिश्चित करने का निर्देशित किया गया है।