दिल्ली 21 फरवरी -गूगल पर मोबाइल नंबर सर्च कर महिला ने कंपनी के कस्टमर केयर को फोन लगाया था।
लेकिन उन्हें पता नहीं चला कि जिससे वो बात कर रही है वो किसी कंपनी का प्रतिनिधि नहीं बल्कि साइबर क्रिमिनल है। पलक झपकते ही फ्रॉड ने अकाउंट से 52 हजार रूपये निकाल लिया।
लापरवाही के कारण भारी नुकसान-
यदि आप भी किसी कंपनी का नंबर गूगल पर सर्च करते हैं तो सावधान हो जाए। पटना के जक्कनपुर की रहने वाली एक महिला इसी चक्कर में अपना 52 हजार रूपया गवां चुकी है। महिला ने एक मिक्सर ऑनलाइन ऑर्डर देकर मंगवाया था लेकिन थोड़ी सी लापरवाही के कारण भारी नुकसान हो गया।
एड्रेस हमारे साइट पर अपडेट नहीं-
दरअसल महिला ने जो मिक्सर ऑर्डर किया था वो 12 फरवरी को डिलीवरी होना था लेकिन 14 फरवरी तक भी नहीं आया तब जाकर महिला ने जिस कंपनी से ऑर्डर किया उसका नंबर गूगल पर सर्च किया। गूगल ने कंपनी का मोबाइल नंबर 9123882769 बताया। जिस पर महिला ने कॉल किया तो कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को कंपनी का कस्टमर केयर बताया और कहा कि आपका एड्रेस हमारे साइट पर अपडेट नहीं है।
महिला के मोबाइल पर पैसा डेबिट होने का मैसेज-
पिन कोड में गड़बड़ी रहने के कारण आपका सामान डिलीवरी नहीं किया गया है। सबसे पहले आपको अपना पता अपडेट कराना होगा तभी आपका सामान आपके घर तक पहुंचेगा। महिला उस फ्रॉड के झांसे में आ गयी उसने अपने एड्रेस बताया जिसके बाद एक लींक भेजा गया जिसे क्लिक करते ही महिला के अकाउंट से 52 हजार रूपये निकल गये। महिला के मोबाइल पर पैसा डेबिट होने का मैसेज आया तो वो हैरान रह गयी।
फिर उसे एहसास हो गया कि वो साइबर ठगी की शिकार हो गयी है। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में जाकर की। साइबर थानाध्यक्ष राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बैंक से ट्रांजैक्शन का डिटेल मांगा गया है। मोबाइल नंबर को भी खंगाला जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।