गुरुग्राम21 फरवरी -राजकीय माध्यमिक विद्यालय, मुबारिक पुर में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 6 से 8 कक्षा वर्ग की अंतर विद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता 7 चरणों में सम्पन्न हुई। पहला चरण सामाजिक अध्ययन, दूसरा चरण विज्ञान, तीसरा चरण गणित , चौथा चरण हरियाणा सामान्य ज्ञान, पांचवा चरण हिन्दी, अंग्रेजी छठा चरण अंग्रेजी , सातवां द्रुत प्रहार चरण (Rapid Fire Round) रखा गया जिसमें 1 मिनट (60 सेकण्ड) में 10 प्रश्न पूछे गए। प्रत्येक चरण के अंक समान थे। मंच का संचालन नरेशकुमार जेबीटी ने किया।
इस प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने भाग लिया । प्रतियोगिता मे जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम ने प्रथम, RPS सेक्टर 89 गुरुग्राम की टीम ने द्वितीय तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय मुबारिकपुर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता को श्री प्रवीण गुरावलिया , मुख्य प्रबंधक इण्डियन बैंक गुरूग्राम व निवर्तमान प्रधान श्री राज सिंह ने प्रायोजित किया। विजेता छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन हेतु प्रथम, दितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को क्रमशः 5100, 3100 व 2100 रुपए व श्री ब्रह्मप्रकाश ग्रामीण ने 100-100 रुपए प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार स्वरूप दिए और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी इस अवसर पर ग्रामीणो व अभिभावकों ने भी बच्चो का उत्साहवर्धन किया । टाईम कीपर की भूमिका प्रवीण कुमार जेबीटी ने निभाई। क्विज मास्टर संतोष तथा सुरेन्द्र कुमार गणित अध्यापक ने स्कोरर की भूमिका का निर्वहन किया। मुख्याध्यापक पवन आर्य ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर कला अध्यापक अजीत सिंह, रिंकी संस्कृत अध्यापिका,हिन्दी अध्यापिका सीमा, तमन्ना , ओमबीर PTI प्राथमिक पाठशाला से सुशीला, संजय व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने लिया भाग
इस रोचक प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि RPS सेक्टर 89, गुरुग्राम की टीम दूसरे स्थान पर रही। मेजबान विद्यालय, राजकीय माध्यमिक विद्यालय मुबारिकपुर की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया।
पुरस्कार एवं सम्मान
विजेता छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को क्रमशः ₹5100, ₹3100 और ₹2100 का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा, श्री ब्रह्मप्रकाश ग्रामीण ने सभी प्रतिभागियों को ₹100-100 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। प्रतियोगिता को श्री प्रवीण गुरावलिया (मुख्य प्रबंधक, इंडियन बैंक, गुरुग्राम) और निवर्तमान प्रधान श्री राज सिंह ने प्रायोजित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पवन आर्य ने सभी गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिता में विद्यालय के शिक्षकगण – कला अध्यापक अजीत सिंह, संस्कृत अध्यापिका श्रीमती रिंकी, हिन्दी अध्यापिका सीमा, तमन्ना, ओमबीर (पीटीआई) तथा प्राथमिक पाठशाला से श्रीमती सुशीला और श्री संजय ने भाग लिया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों और अभिभावकों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
यह प्रतियोगिता न केवल छात्रों के ज्ञानवर्धन के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बनी बल्कि इससे उनमें प्रतिस्पर्धात्मक भावना का भी विकास हुआ।