गुरुग्राम: 21 फरवरी– दिनांक 30.11.2024 को पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में एक शिकायत स्टॉक मार्केट में निवेश
के नाम पर इससे लगभग 04 करोड़ 97 लाख रुपए की ठगी होने के संबंध में प्राप्त हुई। इस शिकायत पर थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में सबन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
गुरुग्राम में सबन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित-
प्रियांशु दीवान HPS, सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम के निर्देशानुसार प्रबन्धक थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम के ने उपरोक्त अभियोग में कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 19.02.2025 को 02 आरोपियों को काबू किया। आरोपी की पहचान अविनाश शर्मा निवासी महेंद्र पार्क रानी बाग, दिल्ली वर्तमान निवासी शकुरपुर कॉलोनी आनंदवास, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली व आदित्य चतुर्वेदी निवासी गांव कटघर मूसा जिला अंबेडकर नगर (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी अध्यापक नगर नांगलोई, दिल्ली के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी अविनाश शर्मा को शकूरपुर कॉलोनी आनंदवास, दिल्ली से तथा आरोपी आदित्य को अध्यापक नगर नांगलोई, दिल्ली से काबू किया गया।
आदित्य की मुलाकात एक अन्य व्यक्ति से-
पुलिस जांच में ज्ञात हुआ कि आरोपी अविनाश शर्मा का बैंक खाता उपरोक्त अभियोग की ठगी में प्रयोग हुआ था। आरोपी अविनाश शर्मा ने यह बैंक खाता 25 हजार रुपए में आरोपी आदित्य चतुर्वेदी को दिया था। आरोपी आदित्य चतुर्वेदी पिछले 02 वर्ष से इंडसइंड बैंक गुजरवाला टॉउन-2, दिल्ली में बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है। बैंक में नौकरी के दौरान आरोपी आदित्य की मुलाकात एक अन्य व्यक्ति से हुई थी। उसे व्यक्ति ने आरोपी आदित्य को बचत बैंक खाता के बदले 10 हजार रुपए तथा करंट अकाउंट के बदले 50 हजार रुपए देने का प्रलोभन दिया था। जिसके बाद आरोपी आदित्य उस व्यक्ति के भेजे हुए लोगों के बैंक खाते आरोपी अविनाश की दुकान के पते पर खुलवा देता था।
50 हजार रुपए देने का प्रलोभन दिया–
आरोपी अविनाश शर्मा के उपरोक्त बैंक खाता के विरुद्ध जम्मू कश्मीर, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, असम, महाराष्ट्र में 12 शिकायत दर्ज हैं तथा कर्नाटक में एक अभियोग अंकित है।
पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।