पटना 22 फरवरी – भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का विवादों से पुराना नाता रहा है। भोजपुरी कलाकारों के बीच कभी अफेयर तो कभी लव स्टोरी को लेकर विवाद सामने आते रहे हैं। इस बार मामला थोड़ा अलग है। इसबार विवाद एक भोजपुरी गानें को लेकर हुआ है, जिसके बाद भोजपुरी की दो बड़ी सिंगर आमने आमने आ गई हैं।
भोजपुरी की दो बड़ी सिंगर आमने आमने-
दरअसल, हाल के दिनों में यूट्यूब से लेकर रील तक धूम मचा रहे भोजपुरी सॉन्ग ‘छने छने बदले तहरो मिजाज’ गाने को लेकर दो बड़ी सिंगर के बीच विवाद हो गया है। भोजपुरी की मशहूर सिंह शिल्पी राज ने इस गाने के गाया है। शिल्पी राज पर इस गाने को चोरी करने का आरोप लगा है।
करीना पांडेय ने दावा किया है कि यह गाना उनका है-
यूपी की देवरिया की रहने वाली शिल्पी राज ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को ऐसे कई गाने दिए हैं। शिल्पी राज के इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है। इसी बीच सिंगर करीना पांडेय ने शिल्पी राज पर उनका गाना चोरी करने का आरोप लगाया है। करीना पांडेय ने दावा किया है कि यह गाना उनका है।
विवाद बढ़ता देख शिल्पी राज ने अपना पक्ष रखा है और कहा है कि यह गाना करीना पांडेय का नहीं है बल्कि नेहा सिंह राठौर का है। जिसे नेहा ने तीन चार साल पहले गाया था। शिल्पी राज द्वारा नेहा सिंह राठौर को क्रेडिट दिए जाने के बाद फिलहाल मामला शांत हो गया है।
शिल्पी राज द्वारा नेहा सिंह राठौर को क्रेडिट-
बता दें कि शिल्पी राज पर गाना चोरी करने का आरोप लगाने वाली करीना पांडेय लोक गायिका हेमा पांडेय की बहन हैं। हेमा पांडेय अपनी दो बहनों करीना और सविता के साथ पारंपरिक गीत गाती हैं। तीनों बहनें पिछले कुछ समय से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।